Home India City News चार महीने बंद रहने के बाद फिर खुला रोहतांग दर्रा

चार महीने बंद रहने के बाद फिर खुला रोहतांग दर्रा

0
चार महीने बंद रहने के बाद फिर खुला रोहतांग दर्रा
Rohtang Pass opens, Lahaul Connected By Road After four months
Rohtang Pass opens, Lahaul Connected By Road After four months
Rohtang Pass opens, Lahaul Connected By Road After four months

मनाली। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में 13,050 फीट की ऊंचाई पर स्थित रोहतांग दर्रा वाहनों के लिए खोल दिया गया है। इसे चार महीने पहले बंद कर दिया गया था। अधिकारियों ने रविवार को यह कहा।

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के प्रमुख इंजीनियर मोहन लाल ने बताया कि रोहतांग दर्रे से लाहौल घाटी की ओर जाने वाला सड़क मार्ग फिर से खोल दिया गया है।

उन्होंने कहा कि मनाली और सिस्सु के बीच 85 किलोमीटर लंबे मार्ग से बर्फ हटानी जरूरी थी, जहां (सर्दियों में) अधिकतम बर्फबारी हुई थी और जहां हिमस्खलनों का खतरा रहता है।

475 किलोमीटर लंबे मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरा खोलने के बारे में लाल ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर बर्फ हटाने का काम तेज गति से जारी है।

उन्होंने कहा कि हमारा मनाली-लेह राजमार्ग को 25 मई से फिर से खोलने का लक्ष्य है।आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि फिलहाल केवल छोटे वाहनों को ही रोहतांग दर्रे से गुजरने की इजाजत दी गई है।