Home Business पाली में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित रोज हॉस्पीटल का शुभारंभ

पाली में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित रोज हॉस्पीटल का शुभारंभ

0
पाली में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित रोज हॉस्पीटल का शुभारंभ
Rose Hospital in pali city
Rose Hospital in pali city
Rose Hospital in pali ci

पाली। पाली शहर में नया बस स्टेंड के समीप बुधवार को रोज़ हॉस्पीटल का समारोहपूर्वक शुभारंभ हुआ। अस्पताल के निदेषक डॉक्टर शैलेश श्रीमाली ने बताया कि अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा उपकरण हैं।

अस्पताल में मिलेंगे ये सुविधाएं

दर्द रहित प्रसव सुविधा, सिजेरियन, बच्चेदानी का ऑपरेशन बिना चीरे के, निःसंतान दम्पतियों का सफल इलाज, हर्निया, अपेंडिक्स, पथरी के ऑपरेशन, कोलोस्कोप द्वारा बच्चेदानी के मुख के कैंसर की जांच, दूरबीन द्वारा सभी तरह के ऑपरेशन, अत्याधुनिक मशीनों द्वारा सभी तरह के दर्द से राहत, सोनाग्राफी, वेन्टीलेटर युक्त आईसीयू व एनआईसीयू की सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध होंगी।

ये चिकित्सा विशेषज्ञ देंगे सेवाएं

गाइनिक सर्जन डॉ. रोज़ी जोशी, अहमदावाद की फिजीशियन डॉ. रुचिता जेठवा, दन्त विशेषज्ञ डॉ. नरेन्द्र व्यास एवं अन्य डाक्टर रोज अस्पताल में सेवाएं देंगे।

शुभारंभ अवसर पर ये रहे मौजूद

अस्पताल शुभारंभ समारोह में विधायक ज्ञानचंद पारख, नगर परिषद सभपति महेन्द्र बोहरा, पूर्व सभापति केवलचंद गुलेच्छा, पूर्व पार्षद मोटूभाई, नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद भंवर राव, विष्णुषंकर श्रीमाली, निर्मला श्रीमाली सुन्दरलाल जोशी, सुरेन्द्र जोशी, कोयना, कोयशा, नोरीना, वोरेन, ललित कुमार व्यास, नारायण बोहरा, मनीष दवे आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here