Home Breaking चित्तौड़गढ़ : सांवलियाजी के भंडारे से निकले 2 करोड़ 92 लाख रुपए

चित्तौड़गढ़ : सांवलियाजी के भंडारे से निकले 2 करोड़ 92 लाख रुपए

0
चित्तौड़गढ़ : सांवलियाजी के भंडारे से निकले 2 करोड़ 92 लाख रुपए

सबगुरु न्यूज चित्तौड़गढ़/उदयपुर। उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले के प्रसिद्ध आस्थास्थल भगवान सांवलिया सेठ के दरबार में अमावस्या का दो दिवसीय मेला सोमवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

मेले के पहले दिन मंदिर बोर्ड के चेयरमैन सत्यनारायण शर्मा व अतिरिक्त कलक्टर एवं मंदिर के मुख्य निष्पादन अधिकारी नारायणसिंह चारण की उपस्थिति में भंडारा खोला गया। भंडारे की गिनती देर रात तक चली। मंदिर बोर्ड के अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि इस विशाल भंडारे से 2 करोड़ 92 लाख 30 हजार 500 रुपए नकद, 216 ग्राम सोना व एक किलो 976 ग्राम चांदी प्राप्त हुई।

शर्मा ने बताया कि विभिन्न भक्तों ने विभिन्न स्थानों से मनी ऑर्डर भेज कर एवं स्वयं उपस्थित होकर मंदिर कार्यालय भेंट कक्ष में 15 लाख 42 हजार 159 रुपए एवं 5 किलो 61 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी भेंट जमा करवाई। गत वर्ष इसी माह खोले गए भंडार से 3 करोड़ 6 लाख 32 हजार 361 रुपए निकले थे।

भण्डार गिनती के समय मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी भगवानलाल चतुर्वेदी, मंदिर बोर्ड सदस्य भैरूलाल सोनी, मदनलाल व्यास, विजयसिंह, भैरूलाल गाडरी, गेहरीलाल गुर्जर, भैरूलाल जाट, मंदिर के केशियर नंदकिशोर टेलर, पूर्व कनिष्ठ लेखाकार भवानीशंकर तिवारी, भुवनेश विजय, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष चतरसिंह सोलंकी सहित मंदिर स्टाफ एवं बैंक के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे। मंदिर के कैशियर नंदकिशोर टेलर ने बताया कि 5, 10 और 20 के नोट एवं रेजगारी की गिनती होनी अभी शेष है।