Home Breaking आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जयपुर पहुंचे, छह दिन संगठनात्मक कार्य पर चर्चा

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जयपुर पहुंचे, छह दिन संगठनात्मक कार्य पर चर्चा

0
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जयपुर पहुंचे, छह दिन संगठनात्मक कार्य पर चर्चा
RSS chief Mohan Bhagwat arrives Jaipur for six days visit
RSS chief Mohan Bhagwat arrives Jaipur for six days visit
RSS chief Mohan Bhagwat arrives Jaipur for six days visit

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत बुधवार रात जयपुर पहुंचे। भागवत छह दिन तक राजस्थान में ही रहेंगे।

जयपुर प्रान्त संघचालक डॉ. रमेशचन्द्र अग्रवाल ने बताया कि सरसंघचालक 19 सितम्बर तक जयपुर प्रवास पर रहेंगे। सरसंघचालक भागवत का यह राजस्थान का नियमित प्रवास है।

भागवत 14 सितम्बर को भारती भवन में राजस्थान क्षेत्र कार्यकारीणी की बैठक में भाग लेंगे साथ ही राजस्थान क्षेत्र के तीनों प्रान्तों (जयपुर, जोधपुर, चित्तौड) के प्रान्त संघचालक, प्रान्त कार्यवाह और प्रान्त प्रचारक सम्मिलित होंगे। यह बैठक तीन विभिन्न सत्रों में सम्पन्न होगी।

15 सितम्बर को जयपुर संघ कार्यालय पर तीनों प्रान्तों के प्रचारकों की बैठक रहेगी। 15 को रात से 17 सितम्बर तक केशव विद्यापीठ, जामडोली में खण्ड कार्यवाह अभ्यास वर्ग रहेगा। इस वर्ग में राजस्थान के सभी खण्डों के कार्यवाह सहभागी होंगे। जिसमें सरसंघचालक का सान्निध्य प्राप्त होगा।

इसी बीच 16 सितम्बर को सरसंघचालक पूज्य संतों के साथ भेंट करेंगे। 17 सितम्बर को डॉ. भागवत केशव विद्यापीठ में खण्ड कार्यवाह अभ्यास वर्ग में रहेंगे। 18 सितम्बर को जयपुर महानगर के मुख्य शिक्षक कार्यवाहों के साथ बैठक रहेगी।

18 सितम्बर को ही राजस्थान क्षेत्र की मातृशक्ति एवं घुमंतु जातियों के प्रमुखों के साथ सरसंघचालक की बैठक रहेगी। डॉ. भागवत 19 सितम्बर को जयपुर से प्रस्थान करेंगे।