Home India City News RSS के जयपुर प्रांत में तीन जिले और एक विभाग बढ़ा

RSS के जयपुर प्रांत में तीन जिले और एक विभाग बढ़ा

0
RSS के जयपुर प्रांत में तीन जिले और एक विभाग बढ़ा
RSS Jaipur province extended to three new districts and one vibhaga
RSS Jaipur province extended to three new districts and one vibhaga
RSS Jaipur province extended to three new districts and one vibhaga

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने काम के विस्तार की दृष्टि से जयपुर प्रांत में तीन नए जिले और एक विभाग बनाया है।

प्रांत प्रचार प्रमुख महेन्द्र सिंहल ने बताया कि जयपुर विभाग को जनसंख्या और संघ के बढ़ते काम को ध्यान में रखते हुए दो विभागों में बांट दिया गया है। अब जयपुर और सांगानेर दो अलग अलग विभाग होंगे।

सांगानेर विभाग में, बस्सी, सांगानेर, टोंक और सांभर जिलों को शामिल किया गया है। जबकि जयपुर विभाग में ऋषि गालव, महामना मालवीय, मानसरोवर, विद्याधर जिलों को शामिल किया गया है।

इससे पहले इन जिलों को भाग कहा जाता था। इसके साथ ही अब जयपुर प्रांत में 17 से बढ़कर 20 जिले हो गए हैं, वहीं 5 विभाग से बढ़कर 6 विभाग हो गए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here