Home Latest news समा के चावल की इडली बनाने की विधि

समा के चावल की इडली बनाने की विधि

0
समा के चावल की इडली बनाने की विधि
saawe ki idli recipe in hindi

saawe ki idli recipe in hindi
saawe ki idli recipe in hindi

आइए आपको बताते हैं समा के चावल की इडली बनाने की विधि…..

सामग्री :-

समा के चावल – 1 कप
साबूदाना – आधा कप
बेकिंग सोडा – 2 चुटकी
सेंधा नमक स्वादानुसार

विधि :-

सबसे पहले समा के चावल और साबूदाने को धोकर कम से कम 4 घंटे के लिए भीगने दें।

इसके बाद इनका पानी निकालकर इन्हें मिक्सी में परीस लें।

अब इस मिश्रण को 7,8 घंटे रखा रहने दें। इसके बाद इसमें सेंधा नमक और बैकिंग पाउडर मिलाएं।

अब इस मिश्रण को इडली के सांचे में डालकर इडली तैयार कर लें।

इन्हें बनने में 5 से 6 मिनट का समय लगता है।

इसे आप नारियल या हरे धनिए की चटनी के साथ सर्व कर सकती हैं।

ये भी पढ़े