Home Breaking हिंगोनिया गौशाला पर बोले सचिन पायलट, सरकारी विभाग रखरखाव में फेल

हिंगोनिया गौशाला पर बोले सचिन पायलट, सरकारी विभाग रखरखाव में फेल

0
हिंगोनिया गौशाला पर बोले सचिन पायलट, सरकारी विभाग रखरखाव में फेल
Sachin Pilot says govt has totally failed in taking care of cows and maintenance Hingonia gaushala
Sachin Pilot
Sachin Pilot says govt has totally failed in taking care of cows and maintenance Hingonia gaushala

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने भाजपा सरकार के एक मंत्री द्वारा हिंगोनिया गौशाला संचालित करने में असमर्थता जाहिर किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सरकार अपने कैबिनेट मंत्री की बात मानकर गौशाला को सेवाभावी व अनुभवी लोगों के सुपुर्द कर दे ताकि गौवंश को अकाल मौत से बचाना जा सके।

पायलट ने गुरूवार को एक बयान में कहा कि प्रदेश की सरकारी गौशालाओं में गौवंश की दुर्दशा हो रही है। ऐसे में सरकार का दायित्व है कि शासकीय व प्रशासकीय दोनों स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए गौशालाओं की देखभाल के लिए बिना भेदभाव स्वयंसेवकों को श्रमदान की स्वीकृति दें।

उन्होंने कहा कि पशुपालन मंत्री खुद यह महसूस करते हैं कि सरकार व उसके अधीन काम करने वाले विभाग गौशालाओं को संचालित करने में अक्षम है इसलिए आवश्यक है कि इस वास्तविकता को स्वीकार करते हुए निजी क्षेत्र की अनुभवी संस्थाओं को गौशाला के संचालन के लिए आगे लाया जाए।

उन्होंने गौशाला में गौवंश की मौत में घोर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ जांच करवाकर दण्डात्मक कार्यवाही की मांग की। पायलट 12 अगस्त को कोटा जिले के दौरे पर रहेंगे।