Home Haryana Ambala आंगनबाड़ी सहायकों का मानदेय बढ़ाएगी हरियाणा सरकार

आंगनबाड़ी सहायकों का मानदेय बढ़ाएगी हरियाणा सरकार

0
आंगनबाड़ी सहायकों का मानदेय बढ़ाएगी हरियाणा सरकार
haryana government to Increase honorarium of Anganwadi Helpers
haryana government to Increase honorarium of Anganwadi Helpers
haryana government to Increase honorarium of Anganwadi Helpers

चंडीगढ़। हरियाणा के हजारों आंगनबाड़ी केंद्रों में काम कर रहीं सहायकों के मानदेय में बढोतरी का सरकार ने फैसला किया है।

गुरूवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने बताया कि आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ एवं भारतीय मजदूर संघ द्वारा आंगनवाड़ी सहायकों के मानदेय में बढोतरी को लेकर प्रस्ताव दिया था।

इस प्रस्ताव पर उन्होंने विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक करके आंगनवाड़ी सहायकों को लाभ देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। विभागीय अधिकारियों द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करके उन्हें प्रस्तुत किया गया, जिसे उन्होंने अपनी सहमति के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास प्रपोजल भेज दिया था।

इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा सहमति दिए जाने से प्रदेश भर में 25 हजार से ज्यादा आंगनवाडी सहायकों के मानदेय में 250 रूपए की बढोतरी करने का रास्ता साफ हो गया।

मंत्री कविता जैन ने बताया कि इस स्वीकृति के साथ ही आंगनवाड़ी सहायकों को अब 3750 रूपए मिलेंगे। इस मांग के पूरा होने से विभाग पर सालाना 7 करोड 63 लाख रूपए अतिरिक्त बोझ पडेगा।