Home Breaking सहारा इंश्योरेंस ने किया 78 करोड़ का गबन : आईआरडीएआई

सहारा इंश्योरेंस ने किया 78 करोड़ का गबन : आईआरडीएआई

0
सहारा इंश्योरेंस ने किया 78 करोड़ का गबन : आईआरडीएआई
Sahara India Life insurance siphoned off Rs 78 crore fraud says IRDAI
Sahara India Life insurance siphoned off Rs 78 crore fraud says IRDAI
Sahara India Life insurance siphoned off Rs 78 crore fraud says IRDAI

चेन्नई। देश के बीमा नियामक ने कहा कि सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस ने सुरक्षा जमा राशि के नाम पर 78 करोड़ रुपए का गबन किया है।

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने शुक्रवार को आईसीआईसीआई प्रू को सहारा बीमा का अधिग्रहण करने को कहा।

आईआरडीएआई ने कहा कि सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी उचित व्यक्ति के हाथों में नहीं है, इसलिए उसकी सभी बीमा पॉलिसियों को आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ को 31 जुलाई तक हस्तांतरित करने का आदेश दिया है।

आईआरडीएआई ने इसके अलावा सहारा इंडिया लाइफ को आदेश दिया कि वह नियामक के नियंत्रण वाले खाते में 25 करोड़ रुपए अलग से हस्तांतरित करे, ताकि एक साल बाद किसी रिफंड के लिए या किसी आकस्मिक खर्च को पूरा करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सके।

आईआरडीएआई की वेबसाइट पर अपलोड किए गए आदेश में उसके अध्यक्ष टी. एस. विजयन ने कहा कि सहारा इंडिया लाइफ के लिए नियुक्त व्यवस्थापक की रिपोर्ट के अनुसार, 78 करोड़ रुपए की राशि पहले से ही सुरक्षा जमा राशियों के नाम पर गबन कर दिया गया है और प्रमोटर कंपनी चलाने योग्य नहीं है।

शेयरधारकों और कंपनी का बोर्ड उनसे यह पैसे वसूलने की उत्सुक नहीं है और कंपनी मुख्य रूप से रिजर्व पर ही चल रही है। इसमें कहा गया कि हालांकि ऐसी स्थिति ज्यादा दिन तक नहीं रहेगी और नई प्रीमियम की दर काफी कम होगी।