Home Entertainment Bollywood सलमान खान को लेकर फिर फिल्म बनाएंगे प्रभुदेवा

सलमान खान को लेकर फिर फिल्म बनाएंगे प्रभुदेवा

0
सलमान खान को लेकर फिर फिल्म बनाएंगे प्रभुदेवा
salman khan and prabhu deva to reunite for a new film
salman khan and prabhu deva to reunite for a new film
salman khan and prabhu deva to reunite for a new film

मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर-निर्देशक प्रभुदेवा दबंग स्टार सलमान खान को लेकर फिर फिल्म बना सकते हैं।

प्रभुदेवा ने सलमान को लेकर फिल्म वांटेड बनाई थी। प्रभुदेवा ने इस फिल्म के जरिये सलमान को बॉक्स ऑफिस का वांटेड स्टार बना दिया था। वांटेड ने बॉक्स-ऑफिस के साथ फैन्स के दिल पर खूब राज किया। अब प्रभुदेवा और सलमान की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को देखने को मिल सकती है।

कुछ दिनों पहले प्रभुदेवा ने इच्छा जताई थी कि वांटेड 2 उनके दिमाग में है लेकिन अब ये नई फिल्म वांटेड का सीक्वल है या नहीं, इस पर किसी ने कोई खुलासा फिलहाल नहीं किया है। प्रभुदेवा बस इस बात से खुश हैं कि वह सलमान के साथ वापस काम करने जा रहे हैं।

प्रभुदेवा ने कहा कि वह काफी समय से सलमान के साथ काम करना चाह रहे थे लेकिन सलमान के साथ काम करना एक जिम्मेदारी है। अच्छी स्क्रिप्ट के बिना उनके साथ आप कोई भी फिल्म नहीं बना सकते।