Home Entertainment Bollywood इस वजह से सलमान छोड़ रहे है गैलेक्सी अपार्टमेंट में

इस वजह से सलमान छोड़ रहे है गैलेक्सी अपार्टमेंट में

0
इस वजह से सलमान छोड़ रहे है गैलेक्सी अपार्टमेंट में
Salman khan Galaxy apartment because leaving
Salman khan Galaxy apartment because leaving
Salman khan Galaxy apartment because leaving

मुम्बई। बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान की फिल्में पिछले काफी सालों से बॉक्‍स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई कर रही है। इंडस्‍ट्री में सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाले स्टार्स की लिस्ट में सलमान टॉप लिस्ट में हैं लेकिन इतनी कमाई के बावजूद भी वो अभी तक बांद्रा के अपने गैलेक्‍सी अपार्टमेंट के एक मामूली से फ्लैट में रहते हैं।

लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि सलमान अपनी फैमिली के साथ लिंकिंग रोड के लिटिल स्टार बिल्डिंग में शिफ्ट होने जा रहे हैं।

एक अखबार की रिपोर्ट की माने तो सलमान ने लिटिल स्टार अपनी फैमिली के लिए खरीदा है। फिलहाल घर में काम चल रहा है और जैसे ही यह काम पूरा होगा खान फैमिली उसमें शिफ्ट हो जाएगी. हालांकि गैलेक्सी अपार्टमेंट खान परिवार को बहुत प्रिय है और नया घर लेने का फैसला इन्होंने क्यों किया है ये तो कोई नहीं जानता।

सलमान फिलहाल कबीर खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ‘ट्यूबलाइट’ 1962 के सिनो-इंडो वॉर पर बनी एक पीरियड फिल्म है। इसके बाद सलमान 2012 की फिल्म ‘एक था टाइगर’ के सीक्वल ‘टाइगर जिंदा है’ में भी नजर आएंगे।

अन्य खबरें :

असम में विश्व के सबसे वजनी गैंडे का सींग मिला