Home Delhi सुरंग का इस्तेमाल कर आतंकियों ने की घुसपैठ : बीएसएफ

सुरंग का इस्तेमाल कर आतंकियों ने की घुसपैठ : बीएसएफ

0
सुरंग का इस्तेमाल कर आतंकियों ने की घुसपैठ : बीएसएफ
samba attack : terrorists used tunnel to Infiltrate into india says BSF DG KK sharma
samba attack :  terrorists used tunnel to Infiltrate into india says BSF DG KK sharma
samba attack : terrorists used tunnel to Infiltrate into india says BSF DG KK sharma

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल ने सांबा सेक्टर पर हुए हमले पर बुधवार को कहा कि वहां सीमा क्षेत्र में एक सुरंग मिली है। ऐसी आशंका है कि आतंकियों ने इसी के जरिए घुसपैठ की होगी।

बीएसएफ महानिदेशक के के शर्मा ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हालांकि अभी तक कोई ऐसी तकनीक नहीं है जिससे किसी सुरंग का पता लगाया जा सके।

उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर पूरी कोशिश की जा रही है कि सीमा पर बाड़ लगाने के काम को आधुनिक बनाया जा सके। शर्मा ने कहा कि भारत द्वारा किये गए लक्षित हमले के बाद 15 से ज्यादा पाकिस्तानी रेंजर और 10 से ज्यादा आतंकी मारे जा चुके हैं।

सनद रहे कि मंगलवार को बीएसएफ ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था।

आतंकवादियों का एक समूह मंगलवार सुबह सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में सीमा पार कर आ गया। तब बीएसएफ के जवानों को उनकी गतिविधियों का पता चला। शर्मा ने कहा कि उसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उन्हें ललकारा और मुठभेड़ शुरू हो गई।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक जवान मामूली रूप से जख्मी हो गया। महानिदेशक ने बताया कि चमलियाल में एक घनी झाड़ियों में एक जलाश्य के नजदीक बीएसएफ के जवानों ने आतंकवादियों को घेर लिया और उसके बाद हुए मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। इस तरह से सेना के जवानों ने आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया।