Home Business 10 मिनट में चार्ज हो जाएंगे सैमसंग के ये स्मार्टफोन

10 मिनट में चार्ज हो जाएंगे सैमसंग के ये स्मार्टफोन

0
10 मिनट में चार्ज हो जाएंगे सैमसंग के ये स्मार्टफोन
samsung galaxy S6 c9 pro sabguru.com
samsung  galaxy S6 and S6 Edge launched in india
samsung galaxy S6 and S6 Edge launched in india

नई दिल्ली। मोबाइल क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी सैमसंग ने सोमवार को भारतीय बाजार में दो नवीनतम स्मार्ट फोन ग्लैक्सी एस 6 और ग्लैसी एस 6 एज पेश किए।

ये स्मार्ट फोन भारतीय बाजार में दस अप्रेल से मिलना शुरू हो जाएंगे। ग्लैक्सी एस 6 की कीमत 58900 और ग्लैक्सी एस एज 6 की कीमत 49 हजार 900 रुपए है।

ये स्मार्ट फोन 5.1 इंच स्क्रीन वाले हैं। दक्षिण कोरियाई कम्पनी ने इनकी बैटरी क्षमता पर विशेष ध्यान दिया है। दोनों की बैटरी क्षमता चार घंटे की है और ये महज 10 मिनट में चार्ज हो जाएंगे।

यह पहला मौका है कि सैमसंग ने अपने प्रमुख स्मार्ट फोन में क्वालकाम प्रोसेसर का इस्तेमाल नहीं किया है। ये फोन 32 , 64 और 128 जीबी भंडारण वैरियट में उपलब्ध कराए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here