Home Breaking WOW सैमसंग ने बाजार में SAMSUNG TAB A 2017 उतारा

WOW सैमसंग ने बाजार में SAMSUNG TAB A 2017 उतारा

0
WOW सैमसंग ने बाजार में SAMSUNG TAB A 2017 उतारा
Samsung Launches Galaxy Tab A 2017 in India For Rs 17990
Samsung Launches Galaxy Tab A 2017 in India For Rs 17990
Samsung Launches Galaxy Tab A 2017 in India For Rs 17990

नई दिल्ली। देश में इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट की बिक्री में जहां गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं सैमसंग ने मंगलवार को नया ‘गैलेक्सी टैब ए 2017’ लांच करते हुए कहा कि उसे इस खंड में अच्छी बिक्री की उम्मीद है। मार्केट इंटेलीजेंस फर्म सीएमआर इंडिया के मुताबिक पिछली तिमाही में टैबलेट पीसी की बिक्री में 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। साल 2017 की दूसरी तिमाही में महज 6.8 लाख टैबलेट की बिक्री हुई।

कहा गया कि इस साल की दूसरी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर टैबलेट बाजार में 29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बाजार में सैमसंग और लेनोवो की क्रमश: 14-14 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि डेटाविंड बाजार में सबसे आगे है।

सैमसंग इंडिया के निदेशक (मोबाइल कारोबार) विशाल ने बताया कि अगर आप मुझसे टैबलेट के बारे में पूछें, तो अगस्त में हम भारत में मूल्य के आधार पर बाजार हिस्सेदारी का 50 फीसदी से अधिक पार कर चुके हैं। त्योहारी सीजन की अभी शुरुआत हुई है और इसे देखते हुए हमने नया टैब लांच किया है।

‘गैलेक्सी टैब ए 2017’ में 8 इंच स्क्रीन है और इसकी कीमत 17,990 रुपए रखी गई है। इसके यूजर्स को रिलायंस जियो का 180 जीबी 4जी डेटा एक साथ के लिए मिलेगा।

FULL SPECIFICATION OF SAMSUNG TAB A 2017

NETWORK Technology GSM / HSPA / LTE
LAUNCH Announced 2017, September
Status Available. Released 2017, September
BODY Dimensions 212.1 x 124.1 x 8.9 mm (8.35 x 4.89 x 0.35 in)
Weight 364 g (12.84 oz)
SIM Nano-SIM
DISPLAY Type IPS LCD capacitive touchscreen, 16M colors
Size 8.0 inches, 185.6 cm2 (~70.5% screen-to-body ratio)
Resolution 800 x 1280 pixels, 16:10 ratio (~189 ppi density)
Multitouch Yes
PLATFORM OS Android 7.1 (Nougat)
Chipset Qualcomm MSM8917 Snapdragon 425
CPU Quad-core 1.4 GHz Cortex-A53
GPU Adreno 308
MEMORY Card slot microSD, up to 256 GB (dedicated slot)
Internal 16 GB, 2 GB RAM
CAMERA Primary 8 MP, f/1.9, autofocus, LED flash
Features Geo-tagging, touch focus, face detection, HDR
Video 1080p@30fps
Secondary 5 MP
SOUND Alert types Vibration; Ringtones
Loudspeaker Yes
3.5mm jack Yes
COMMS WLAN Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, dual-band, WiFi Direct, hotspot
Bluetooth 4.2, A2DP
GPS Yes, with A-GPS, GLONASS, BDS
Radio No
USB microUSB 2.0
FEATURES Sensors Accelerometer
Messaging SMS(threaded view), MMS, Email, Push Mail, IM
Browser HTML5
Java No
– ANT+
– MP4/H.264 player
– MP3/WAV/eAAC+ player
– Photo/video editor
– Document viewer
BATTERY Non-removable Li-Ion 5000 mAh battery
Talk time Up to 14 h (multimedia) (2G) / Up to 36 h (3G)
Music play Up to 153 h
MISC Colors Black, Gold
SAR EU 0.50 W/kg (head)     0.91 W/kg (body)
Price About 250 EUR

‘गैलेक्सी टैब ए 2017’ में 5,000 एमएएच की बैटरी है यह ‘बिक्सबाई होम’ से लैस है, जो एक डिजिटल अस्सिटेंट है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्स का क्वैडकोर क्वॉलकॉम प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

https://www.sabguru.com/xiaomi-mi-mix-2-unveiled-in-india-with-bezel-less-design-sd-835-and-rs-35990-pricing/

https://www.sabguru.com/blackberry-motion-smartphone-launched-with-touchscreen-and-no-keyboard/

https://www.sabguru.com/hp-unveils-pavilion-power-notebook-for-creative-professionals-at-rs-77999/