Home India City News महिला टीचर ने ली थी छात्र विनय की जान, बेटी से करता था प्यार

महिला टीचर ने ली थी छात्र विनय की जान, बेटी से करता था प्यार

0
महिला टीचर ने ली थी छात्र विनय की जान, बेटी से करता था प्यार
Sapphire International School teacher arrested for killing student who loved her daughter
Sapphire International School teacher arrested for killing student who loved her daughter
Sapphire International School teacher arrested for killing student who loved her daughter

रांची। रांची के सफायर इंटरनेशनल स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र विनय की मौत के राज से पर्दा उठ गया है। सफायर स्कूल की हिंदी की महिला टीचर नाजिया और उसके परिवार वालों ने मिलकर विनय को मौत के घाट उतार दिया।

विनय उसी स्कूल में पढ़ रही नाजिया की छठवीें क्लास की बेटी से प्यार करता था। जिसे लेकर नाजिया और उसके पति और पुत्र काफी खफा रहते थे। एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में इसकी खुलासा करते हुए बताया कि नाजिया और उसके पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने टीचर नाजिया हुसैन, पति आरिफ अंसारी, पुत्र (16), पुत्री (12) को गिरफ्तार कर लिया है।

कैसे मारा गया विनय को

चार फरवरी को बास्केट बॉल ग्राउंड में स्कूल के हिंदी टीचर नाजिया हुसैन के पुत्र के द्वारा कक्षा सात के छात्र विनय कुमार महतो को उसे रात करीब 12 से एक बजे के बीच अपने घर आने का आमंत्रण दिया। विनय से नाजिया हुसैन के पुत्र ने कहा कि मेरी मां ने सोया-चिल्ली बनाया है। तुम मेरे घर आना। वहां मेरी मां तथा बहन भी मौजूद रहेंगी।

Sapphire International School teacher arrested for killing student who loved her daughter
Sapphire International School teacher arrested for killing student who loved her daughter

शिक्षिका के पुत्र ने इस दौरान विनय से कहा कि तुम चुपके से सावधानी पूर्वक मेरे घर आना कि इसकी जानकारी किसी को नहीं हो। रात में विनय शिक्षिका नाजिया हुसैन के घर जाने के लिए एक बजे सीढ़ी से उतरा। इसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास मौजूद है। इसके बाद विनय शिक्षिका नाजिया के घर पहुंचा।

विनय का इंतजार शिक्षिका का पुत्र कर रहा था वह विनय के आने के बाद दरवाजा खोला। उस समय शिक्षिका और उसकी पुत्री दोनों बेडरुम में सो रहे थे। इसके बाद शिक्षिका का पुत्र विनय को लेकर डाइनिंग स्पेश पर ले गया, जहां उसने विनय से पूछा कि मेरी बहन से क्यों मिलता है। शिक्षिका के पुत्र ने आपति जताई और धमकी भी दी कि आगे से तुम मेरी बहन से नहीं मिलोगे।

विनय ने इसका विरोध किया तथा उसकी बहन को पसंद करने की बात बताई। इससे आक्रोशित होकर शिक्षिका के पुत्र ने विनय का मुंह दबाकर पंच से पेट में मारने लगा। इस दौरान विनय वहां से भगाने का प्रयास किया लेकिन शिक्षिका के पुत्र ने विनय के गर्दन को पीछे से पकड़कर दीवार में कई बार मारना शुरु किया।

Sapphire International School teacher arrested for killing student who loved her daughter
Sapphire International School teacher arrested for killing student who loved her daughter

इसके बाद विनय अचेत होकर वहां गिर गया और विनय के शरीर से खून भी गिरने लगा। इससे शिक्षिका का पुत्र ने समझा कि विनय मर गया। इसी बीच आवास में शिक्षिका नाजिया हुसैन एवं उसकी पुत्री दोनों ड्रांईंग रुम में पहुंची और खून देखकर घबरा गई। इसके बाद इन लोगों ने रेलिंग से विनय को प्रथम तल्ले से फेंक दिया। इसके बाद सभी जगह लगे खून के निशान को साफ कर दिया गया।

उसे नीचे गिरने के 20 मिनट बाद दुर्वानंद ने जाना जो कि उसी स्कूल के आर्ट टीचर हैं, आर्ट रूम में वार्षिकोत्सव संबंधित कार्य को करने के बाद स्टॉफ र्क्वाटर के रुम में लौटा। स्टॉफ र्क्वाटर के गेट पर एक बच्चे को खून से लथपथ गिरा हुआ पाया, जिसके बाद टीचर ने फ्लैट में मौजूद लोगों को जगाया। इसके बाद विनय को स्कूल के शिक्षक के कार से गुरुनानक हॉस्पीटल ले जाया गया, जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया।

टीम ने किया बेहतर काम

सीआईडी, डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम सहित पुलिस ने मामले का खुलासा के लिए बेहतर काम किया। पांच फरवरी को सीआइडी टीम के सदस्यों ने ही खून के धब्बे सबसे पहले देखा। इसके बाद दुबारा डॉग स्क्वायड टीम और एफएसएल टीम को बुलाकर जांच कराई गई तो मामले का खुलासा संभव हो पाया। सीआइडी टीम ने चार स्थानों को घेरा भी बना कर रखा गया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी आए थे कुछ ऐसे ही साक्ष्य

विनय के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस के कांड के खुलासे का मिलान सही हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया गया है कि विनय के मौत पिटाई से हुई। इतनी बेरहमी से विनय को पिटा गया था कि उसका लीवर फट गया था। सिर में छेद था और दो दांत भी टूटे गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here