Home Headlines मोकरेन सउदी अरब के युवराज पद से बर्खास्त

मोकरेन सउदी अरब के युवराज पद से बर्खास्त

0
मोकरेन सउदी अरब के युवराज पद से बर्खास्त
saudi arabia reshuffle as king appoints nephew as crown prince post
Mohammed bin Nayef
Mohammed bin Nayef

रियाद। सउदी अरब के शाह सलमान ने बुधवार को मोकरेन बिन अब्दुल अजीज बिन सउद को युवराज पद से बर्खास्‍त कर दिया। मोकरेन की जगह गृहमंत्री मोहम्मद बिन नायेफ को युवराज नियुक्त किया गया है।

सउदी अरब की सरकारी प्रेस एजेंसी को शाही अदालत से मिले बयान में कहा गया कि हमने युवराज पद और उप-प्रधानमंत्री से हटने की उनकी इच्छा का सम्मान करने का फैसला किया।

Saudi King Salman bin Abdulaziz
Saudi King Salman bin Abdulaziz

इस फरमान में युवराज के रूप मेंऔर उप प्रधानमंत्री के रूप में शहजादे मोहम्मद बिन नायेफ का नाम लिया गया और कहा गया कि वह अपने गृहमंत्री पद और राजनीतिक एवं सुरक्षा परिषद के प्रमुख पद पर भी बने रहेंगे।

मोकरेन की बर्खास्‍तगी से शाह अब्दुल्ला युग का अंतिम बचा उच्चाधिकारी हट गया है। अब्दुल्ला का 23 जनवरी को निधन हो गया और उनकी जगह सलमान(79) शाह बने थे।

मोकरेन(69) राजशाही के संस्थापक अब्दुल अजीज बिन सउद के आखिरी बेटे होते जो शासन करते। उनकी बर्खास्‍तगी से नायेफ विश्व के सबसे बड़े तेल निर्यातक देश का नेतृत्व करने वालों की कतार में दूसरी पीढ़ी में से पहले व्यक्ति बन गए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here