Home Business एसबीआई की ओर से पांच मोबाईल एटीएम का शुभारंभ

एसबीआई की ओर से पांच मोबाईल एटीएम का शुभारंभ

0
एसबीआई की ओर से पांच मोबाईल एटीएम का शुभारंभ
SBI launches five mobile ATMs in jaipur
SBI launches five mobile ATMs in jaipur
SBI launches five mobile ATMs in jaipur

जयपुर। भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी सेवाओं के विस्तार के तहत शनिवार को पांच मोबाइल एटीएम वैन का शुभारम्भ किया।

स्टेटे बैंक ऑफ बीकानेर के विलय के पहले दिन स्टेट बैंक आफ इंडिया के मुख्य महाप्रबंधक दिवाकर महान्ति ने फीता काटकर इन एटीएम वैन को रवाना किया।

महंति ने बताया कि वर्तमान मेंं बैंक की ओर से जयपुर एवं उदयपुर में तीन मोबाइल एटीएम वैन की सुविधा है। इन नई वेन के आरंभ करने से अब यह संख्या आठ हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह मोबाइल एटीएम वैन अजमेर, अलवर, बीकानेर, जोधपुर और कोटा शहरों में ग्राहकों को एटीएम द्वारा अविरल बैंङ्क्षकग सुविधाओं उपलब्ध कराएगी।

उन्होंने बताया कि राजस्थान में भारतीय स्टेट बैंक के कुल 2963 एटीएम व कैश रिसायक्लर हैं जोकि प्रदेश के सबसे बड़े एटीएम नेटवर्क का प्रतिनिधित्व करते है।