Home India City News कोटा : विज्ञान मेले में झलकी नन्हें बच्चों की वैज्ञानिक सोच

कोटा : विज्ञान मेले में झलकी नन्हें बच्चों की वैज्ञानिक सोच

0
कोटा : विज्ञान मेले में झलकी नन्हें बच्चों की वैज्ञानिक सोच
science fair at ladpura block in kota district
science fair at ladpura block in kota district
science fair at ladpura block in kota district

कोटा। वैज्ञानिक सोच और नवाचारों के प्रति ग्रामीण विद्यालयों के नन्हें बच्चों में भी जागरूकता और उत्साह का नजारा विज्ञान मेले में देखने को मिला। कोटा जिले के लाडपुरा ब्लॉक संदर्भ केन्द्र में नवचारी शिक्षण गतिविधियों के तहत 20 जनवरी को आयोजित विज्ञान मेले में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने शिरकत की।

science fair at ladpura block in kota district
science fair at ladpura block in kota district

विज्ञान व गणित विषय से जुड़े मॉडल्स की ड़ी श्रृंखला इस विज्ञान मेले में देखने को मिली। एक दिवसीय विज्ञान मेले में लाडपुरा ब्लाक के करीब 82 विद्यालयों के बालक बालिकाओं ने अपनी वैज्ञानिक सोच को मॉडल्स के रूप में प्रदर्शित किया।

science fair at ladpura block in kota district
science fair at ladpura block in kota district

पर्यावरण संरक्षण, शौचालय निर्माण, बिजली के उपयोग में आने वाले ऊर्जा क विकल्पों को दर्शाने वाले अनेकों मॉडल विज्ञान मेले में देखने को मिले। इसी तरह गणित में ज्यामितिय आकृतियों व संख्याओं की गणनाओं को भी सरल रूप में प्रस्तुत करते हुए मॉडल के रूप में रूप में दिखाया गया।

science fair at ladpura block in kota district
science fair at ladpura block in kota district

इस मौके पर उपस्थिति बालक बालिकाओं को एसएसए के एडीपीसी विनोद शर्मा, एबीओ विकास शर्मा, आरपीपी सुनीता हरदावत ने संबोधित किया तथा स्कूली बच्चों को विज्ञान मेले में भाग लेने के लिए उत्साहित करने के लिए अध्यापकों की भी प्रशंसा की।

गणित में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय किशनपुरा कैथून बालिका वर्ग में प्रथम रही तथा विज्ञान में यूपीएस अरलिया जागीर तथा यूपीएस मुकंदपुरा ढाणी ब्लॉक लाडपुरा विजेता रहे।