Home World Europe/America स्कॉटलैंड यार्ड की पहली महिला प्रमुख ने कार्यभार संभाला

स्कॉटलैंड यार्ड की पहली महिला प्रमुख ने कार्यभार संभाला

0
स्कॉटलैंड यार्ड की पहली महिला प्रमुख ने कार्यभार संभाला
Scotland Yard's first woman chief Cressida Dick takes charge
Scotland Yard's first woman chief Cressida Dick takes charge
Scotland Yard’s first woman chief Cressida Dick takes charge

लंदन। क्रेसिडा डिक ने स्कॉटलैंड यार्ड के आयुक्त का पद संभाल लिया है। वह पुलिस के 187 साल के इतिहास में उसकी प्रमुख बनने वाली पहली महिला हैं।

उन्होंने इस मौके पर लंदन के लोगों की सुरक्षा का वादा किया, जहां हाल में ब्रिटिश संसद के पास एक आतंकी हमला हुआ था। 56 साल की क्रेसिडा को लंदन के मेट्रोपॉलिटन पुलिस मुख्यालय स्थित उनके नए कार्यालय में जाते देखा गया।

उन्होंने फरवरी में अपनी नियुक्ति की घोषणा पहली बार सार्वजनिक होने पर कहा था कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और एक शानदार अवसर है। मैं लंदन के लोगों की सुरक्षा करने, उन्हें सेवा देने और पुलिस बल की शानदार महिलाओं एवं पुरूषों के साथ काम करने लेकर बेहद उत्साहित हूं।

क्रेसिडा के अधीन 43,000 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी काम करेंगे तथा वह करीब तीन अरब पाउंड के सुरक्षा बजट का प्रबंधन करेंगी।

वह पूर्व में स्कॉटलैंड यार्ड में 30 साल से अधिक समय तक सेवा देने के बाद 2015 में ब्रिटिश विदेश विभाग में काम करने चली गई थीं। क्रेसिडा के माता और पिता दोनों शिक्षाविद थे। उनका जन्म, पालन पोषण और शिक्षा ऑक्सफोर्ड में हुई।