Home Breaking अब खुलेंगे बलात्कारी बाबा के राज, डेरा मुख्यालय में तलाशी अभियान शुरू

अब खुलेंगे बलात्कारी बाबा के राज, डेरा मुख्यालय में तलाशी अभियान शुरू

0
अब खुलेंगे बलात्कारी बाबा के राज, डेरा मुख्यालय में तलाशी अभियान शुरू
search operation at dera sacha sauda headquarter begins, curfew in sirsa
search operation at dera sacha sauda headquarter begins, curfew in sirsa
search operation at dera sacha sauda headquarter begins, curfew in sirsa

चंडीगढ़। हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय के के गेट नंबर-सात से टीम ने तलाशी अभियान की शुरूआत की। सर्च टीम ने सबसे पहले बाबा के मीडिया मॉनिटरिंग रूम का खंगाला। वहां से मिले लैपटॉप, कंप्यूटर हार्ड डिस्क और दूसरे उपकरण टीम ने सीज किए। इसके साथ ही दो रूम सील कर दिए गए हैं।

सर्च टीम को तलाशी के दौरान भारी मात्रा में कैश और प्लास्टिक करेंसी भी मिली है। वहीं दूसरी टीम राम रहीम के मेडिटेशन हॉल, चर्चा घर, प्रिंटिंग प्रेस और गेस्ट हाउस की तलाशी ले रही है।

डेरे की तलाशी में मदद के लिए रूड़की से एक फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। डेरे की तलाशी कर रही टीम के साथ फॉरेस्ट डिपार्टमेंट का एक दस्ता भी शामिल है। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि डेरे के अंदर विलुप्तप्रायः प्रजाति के वन्यजीव भी हो सकते हैं। फिलहाल डेरे में तलाशी अभियान जारी है।

बतादें ​कि सिरसा के पास डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था और कर्फ्यू के बीच तलाशी अभियान सुबह शुरू कर दिया। डेरा में पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों के जवान सबसे पहले बुलेटप्रूफ गाडि़यों में गए।

यह तलाशी सेवानिवृत्त न्यायाधीश एकेएस पवार की निगरानी में हो रही है। इन्हें पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने नियुक्त किया था। इस तलाशी की वीडियोग्राफी भी की जा रही है। अर्धसैनिक बलों और हरियाणा पुलिस के साथ वरिष्ठ पुलिस प्रशासन और पुलिस अधिकारी भी इस तलाशी अभियान में शामिल हैं।

सर्च अॉपरेशन के लिए अर्द्ध सैनिक बलों और पुलिस की टीमें डेरे के अंदर प्रवेश कर गई हैं। सर्च ऑपरेशन के लिए 50 टीमें गठित की गई हैं। इसके अलावा 10 टीमों को रिजर्व रखा गया है। सेना की चार कंपनियां डेरा के बाहर सुरक्षा को संभाल रही हैं।

डेरा के विभिन्न क्षेत्रों की तलाशी के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेटों को नियुक्त किया गया है। इसमें पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन और अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल हैं। हाई कोर्ट द्वारा नियुक्त कोर्ट कमिश्नर रिटायर्ड जज एकेएस पंवार के पहुंचेन के बाद करीब सवा सात बजे आॅपरेशन शुरू हुआ। इससे पहने कोर्ट कमिश्‍नर ने गुरुवार को सर्च ऑपरेशन को लेकर अधिकारियां के साथ बैठक कर रणनीति बनाई थी।

बम निरोधक दस्ते, कमांडोज, स्निफर डॉग की भी तैनाती की गई है। सिरसा और आसपास के क्षेत्रों से डेरा मुख्यालय जाने वाली सभी सड़कों को सील कर दिया गया है।

जिला अधिकारियों का कहना है कि तलाशी अभियान से डेरा प्रमुख के कई रहस्यों से पर्दा उठ सकता है लेकिन डेरा प्रमुख की गतिविधियों का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि तलाशी अभियान में देरी कर दी गई है। ऐसा हो सकता है कि डेरा प्रबंधन ने राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के कुछ दिनों के बाद से डेरा परिसर से हथियारओं और अन्य अवैध चीजों को हटा दिया हो।

डेरा मुख्यालय दो परिसरों में बंटा है। इनमें से एक परिसर 600 एकड़ में जबकि दूसरा 100 एकड़ में फैला है। डेरा परिसरों में एक स्टेडियम, अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान, लग्जरी रिजॉर्ट, बंगले और बाजार भी हैं। डेरा प्रमुख के हजारों अनुयायी स्थाई तौर पर यहां रहते हैं और काम करते हैं।

जिस परिसर में डेरा प्रमुख रहते थे, उसे ‘गुफा’ कहा जाता है। यह लगभग 100 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें अल्ट्रा लग्जरी सुविधाएं हैं। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा डेरा मुख्यालय की तलाशी की मंजूरी मिलने के बाद बुधवार से ही डेरा मुख्यालय के आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

डेरा प्रशासन की अध्यक्ष विपश्यना का कहना है कि हम स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग कर रहे हैं। परिसरों में डेरा और लोगों के हथियारों को प्रशासन को सौंप दिया गया है। हमारे पास छिपाने को कुछ नहीं है। विपश्यना ने शुक्रवार को डेरा अनुयायियों से तलाशी अभियान में सहयोग करने का आग्रह किया।

तलाशी अभियान शुरू होने से कुछ घंटों पहले डेरा के मुखपत्र ‘सच कहूं’ में स्वीकार किया गया कि डेरा परिसरों में मानव अवशेष दबे हुए हैं। गौरतलब है कि दो साध्वियों के साथ दुष्कर्म में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिह को अदालत ने 20 साल कैद की सजा सुनाई है।

https://www.sabguru.com/dera-chiefs-rape-of-female-disciples-pitajis-maafi/

https://www.sabguru.com/117-dera-campuses-sanitised-objectionable-items-seized-haryana-cm/

https://www.sabguru.com/haryana-police-issues-lookout-notice-against-honeypreet-for-plotting-dera-chiefs-dramatic-escape/