Home Business सहारा ग्रुप की 16 और संपत्तियों की होगी नीलामी

सहारा ग्रुप की 16 और संपत्तियों की होगी नीलामी

0
सहारा ग्रुप की 16 और संपत्तियों की होगी नीलामी
SEBI to auction 16 land parcels of Sahara Group at reserve price of Rs 1900 crore
SEBI to auction 16 land parcels of Sahara Group at reserve price of Rs 1900 crore
SEBI to auction 16 land parcels of Sahara Group at reserve price of Rs 1900 crore

मुंबई। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने सहारा समूह से पैसा वसूलने के लिए 16 और भूमि संपत्तियों की बिक्री करने की तैयारी कर ली है। अगले महीने ई-ऑक्शन के लिए इन संपत्तियों का रिजर्व प्राइस करीब 1900 करोड़ रुपए तय किया गया है।

सेबी ने इससे पहले दस अन्य भूमि संपत्तियों के ई-ऑक्शन के लिए 1200 करोड़ रुपये रिजर्व प्राइस किया है। यह नीलामी भी अगले महीने ही होनी है। इस तरह सेबी करीब 3100 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्तियां नीलाम करने की तैयारी कर चुका है।

आगामी दिनों में करीब इतनी ही कीमत की और संपत्तियों की नीलामी की घोषणा हो सकती है। सेबी ने अलग-अलग नोटिसों में कहा है कि एसबीआई केपिटल 13 जुलाई को 1196 करोड़ रुपए की संपत्तियों की नीलामी करेगी। एचडीएफसी रियल्टी 702 करोड़ रुपए की आठ संपत्तियों की नीलामी 15 जुलाई को करेगी।

सेबी की ओर से 1200 करोड़ रुपए संपत्तियों को बेचने के लिए ये दोनों कंपनियां पहले भी घोषणा कर चुकी हैं। एसबीआई केपिटल 4 जुलाई को जबकि एचडीएफसी रियल्टी 7 जुलाई को इनकी नीलामी करेगी।