Home Breaking दरिया के रास्ते घुसने की फिराक में आतंकवादी, हाई अलर्ट घोषित

दरिया के रास्ते घुसने की फिराक में आतंकवादी, हाई अलर्ट घोषित

0
दरिया के रास्ते घुसने की फिराक में आतंकवादी, हाई अलर्ट घोषित
Security agencies on high alert in the border districts of Punjab
Security agencies on high alert in the border districts of Punjab
Security agencies on high alert in the border districts of Punjab

चंडीगढ़। पंजाब की सीमा में घुसने के लिए पाकिस्तानी आतंकवादी दरिया का रास्ता अख्तियार कर सकते हैं।

खुफिया विभाग के इस इनपुट के बाद पंजाब के सीमावर्ती जिलों के साथ ही पाकिस्तान से आने वाली नदियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

खुफिया जानकारी के अनुसार आधा दर्जन लश्कर के आतंकवादी पंजाब के सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने की तैयारी में हैं। यह आतंकवादी पाकिस्तानी सीमा के नजदीक सुख चक पर डेरा डाले हुए हैं।

खुफिया सूत्रों के अनुसार लश्कर-ए-तैयबा के इन आधा दर्जन आतंकवादियों की उझ नदी से सटे घने जंगलों या रावी नदी के रास्ते पंजाब में प्रवेश करने की योजना है।

यह जानकारी मिलते ही सीमा सुरक्षा बल और इंटेलिजेंस ब्यूरो ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। यह अलर्ट पंजाब सरकार द्वारा सीमावर्ती जिलों फिरोजपुर, पठानकोट, गुरूदासपुर, अमृतसर, तरनतारन और फजिल्का के खाली करने के आदेश वापस लेने के एक दिन बाद जारी किया गया है।

गौरतलब है गुलाम कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों के बार्डर से सटे दस किलोमीटर तक के गांव सुरक्षा दृष्टि से खाली करा लिए गए थे।