Home Breaking शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 31,273 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 31,273 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर

0
शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 31,273 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर
Sensex ends 235 points higher at 31449, nifty closes at 9794
Sensex ends at new high of 31 273, nifty jumps to 9653
Sensex ends at new high of 31 273, nifty jumps to 9653

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 135.70 अंकों की तेजी के साथ 31,273.29 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर और निफ्टी 37.40 अंकों की तेजी के साथ 9,653.50 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 67.78 अंकों की बढ़त के साथ 31,205.37 पर खुला और 135.70 अंकों या 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 31,273.29 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,332.56 के ऊपरी और 31,190.40 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयरों में तेजी रही। हीरो मोटोकार्प (2.87 फीसदी), सिप्ला (2.63 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (2.13 फीसदी), विप्रो (1.88 फीसदी) और एचडीएफसी (1.74 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में गेल (1.47 फीसदी), टाटा स्टील (1.27 फीसदी), हिंदुस्तान यूनीलीवर (0.77 फीसदी), पॉवरग्रिड (0.77 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (0.62 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 105.29 अंकों की तेजी के साथ 14,801.48 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 76.93 अंकों की तेजी के साथ 15,311.17 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 41.05 अंकों की तेजी के साथ 9,657.15 पर खुला और 37.40 अंकों या 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 9,653.50 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,673.50 के ऊपरी और 9,637.45 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 15 में तेजी रही। रियल्टी (1.22 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.12 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.10 फीसदी), दूरसंचार (0.98 फीसदी) और बिजली (0.73) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में – तेल एवं गैस (0.41 फीसदी), धातु (0.23 फीसदी), ऊर्जा (0.23 फीसदी) व पूंजीगत वस्तुएं (0.05 फीसदी) रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,464 शेयरों में तेजी और 1,231 में गिरावट रही, जबकि 155 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।