Home Business देश के शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 224 अंक नीचे

देश के शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 224 अंक नीचे

0
देश के शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 224 अंक नीचे
Sensex logs fresh record closing high of 33940, Nifty breaches 10500 mark
Sensex ends down over 224 points, nifty falls to 9429 on profit booking, US political woes
Sensex ends down over 224 points, nifty falls to 9429 on profit booking, US political woes

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 223.98 अंक की गिरावट के साथ 30,434.79 पर और निफ्टी 96.30 अंकों की गिरावट के साथ 9,429.45 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 191.95 अंकों की गिरावट के साथ 30,466.82 पर खुला और 223.98 अंक या 0.73 फीसदी गिरकर 30,434.79 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 30,434.79 के ऊपरी और 30,393.72 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 5 शेयरों में तेजी रही। विप्रो (3.47 फीसदी), टीसीएस (3.38 फीसदी), इंफोसिस (1.00 फीसदी), ल्यूपिन (0.61 फीसदी) और सनफार्मा (0.51 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में टाटा मोटर्स (2.55 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.15 फीसदी), डॉ. रेड्डी(1.96 फीसदी), बजाज ऑटो (1.94 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.92)प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 326.12 अंकों की गिरावट के साथ 14,750.85 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 319.31 अंकों की गिरावट के साथ 15,361.56 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 72.55 अंकों की गिरावट के साथ 9,453.20 पर खुला और 96.30 अंकों या 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 9,429.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,489.10 के ऊपरी और 9,418.10 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से दो -सूचना प्रौद्योगिकी (1.21 फीसदी) व प्रौद्योगिकी (0.65 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में रियल्टी (3.12 फीसदी), धातु (2.76 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.62 फीसदी), बिजली (2.14 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (2.09) प्रमुख रहे।

बीएसई के कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 687 शेयरों में तेजी और 2,059 में गिरावट रही, जबकि 164 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।