Home Business देश के शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर

देश के शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर

0
देश के शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर
Sensex hits record high
Sensex hits record high
Sensex hits record high

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 50.12 अंक की तेजी के साथ 31,159.40 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर और निफ्टी 19.65 अंकों की तेजी के साथ 9,624.55 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 2.45 अंकों की बढ़त के साथ 31,111.73 पर खुला और 50.12 अंकों या 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 31,159.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,220.38 के ऊपरी और 31,064.04 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयरों में तेजी रही। अडानी पोर्ट्स(3.43 फीसदी), एनटीपीसी (3.17 फीसदी), डॉ. रेड्डी (2.33 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.96 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.89 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में पॉवरग्रिड (2.16 फीसदी), आईटीसी (1.77 फीसदी), एलटी (1.18 फीसदी), एचडीएफसी (1.07 फीसदी) और भारती एयरटेल (0.88 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 119.86 अंकों की तेजी के साथ 14,489.76 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 68.91अंकों की तेजी के साथ 14,924.04 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.25 अंकों की गिरावट के साथ 9,590.65 पर खुला और 19.65 अंकों या 0.20 की तेजी के साथ 9,624.55 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,635.30 के ऊपरी और 9,581.20 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 13 में तेजी रही। स्वास्थ्य सेवाएं (2.28 फीसदी), रियल्टी (1.16 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.86 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.81 फीसदी)व बैंकिंग (0.59) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- पूंजीगत वस्तुएं (1.01 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.98 फीसदी), दूरसंचार (0.98 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.86 फीसदी) और बिजली (0.20 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,198 शेयरों में तेजी और 1,479 में गिरावट रही, जबकि 159 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।