Home Business देश के शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 166 अंक नीचे

देश के शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 166 अंक नीचे

0
देश के शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 166 अंक नीचे
Sensex logs fresh record closing high of 33940, Nifty breaches 10500 mark
Sensex sheds 166 points, L&T, Tata Motors skid
Sensex sheds 166 points, L&T, Tata Motors skid

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 166.36 अंक गिरकर 31,095.70 पर और निफ्टी 51.85 अंक की गिरावट के साथ 9,616.40 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 36.63 अंकों की गिरावट के साथ 31,225.43 पर खुला और 166.36 अंक या 0.53 फीसदी गिरकर 31,095.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,225.43 के ऊपरी और 31,044.28 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में आठ में तेजी रही। इंफोसिस (1.60 फीसदी), सनफार्मा (1.59 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.42 फीसदी), सिप्ला (0.41 फीसदी) और गेल (0.24 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

न्यू गैजेट्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लीक करें

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में एलटी (2.29 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.29 फीसदी), विप्रो (1.95 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.88 फीसदी) और बजाज ऑटो (1.37 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 79.27 अंकों की गिरावट के साथ 14,796.09 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 95.11 अंकों की गिरावट के साथ 15,454.06 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.55 अंकों की गिरावट के साथ 9,646.70 पर खुला और 51.85 अंकों या 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 9,616.40 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,647.05 के ऊपरी और 9,598.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (0.42 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.26 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.18 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में पूंजीगत वस्तुएं (1.58 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.32 फीसदी), औद्योगिक (1.31 फीसदी), बैंकिंग (1.02 फीसदी) और ऑटो (0.73 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,019 शेयरों में तेजी और 1,673 में गिरावट रही, जबकि 183 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।