Home Business सेंसेक्स 265 अंक और निफ्टी 93 अंक चढ़ कर हुआ बंद

सेंसेक्स 265 अंक और निफ्टी 93 अंक चढ़ कर हुआ बंद

0
सेंसेक्स 265 अंक और निफ्टी 93 अंक चढ़ कर हुआ बंद
Sensex up 265 points and the Nifty gained 93 points to close
Sensex up 265 points and the Nifty gained 93 points to close
Sensex up 265 points and the Nifty gained 93 points to close

मुम्बई। सप्ताह के छोटे दिन (गुरुवार) आज बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स 1 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है, तो निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा बढ़कर बंद हुआ है। भले ही बाजार बढ़त पर बंद हुए हैं, लेकिन ऊपरी स्तरों से आज मुनाफावसूली भी देखने को मिली है। दिन के ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स ने आज 225 अंकों की बढ़त गंवा दी, तो निफ्टी में ऊपरी स्तरों से 70 अंकों की तेजी हवा हो गई। आज के कारोबार में निफ्टी 8598.45 तक जाने में कामयाब हुआ था, तो सेंसेक्स ने 27743.46 तक दस्तक दी थी। अंत में सेंसेक्स 27500 के आसपास बंद हुआ है, तो निफ्टी 8,525.75 अंक पर बंद हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.7 फीसदी मजबूत होकर 12930 के ऊपर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 13050 के करीब तक पहुंचा था। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 2 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.75 फीसदी तक बढ़कर 12925 के आसपास बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 13050 के पार जाने में कामयाब हुआ था।

आज मेटल, बैंकिंग, फार्मा, ऑयल एंड गैस, इंफ्रा और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 3.5 फीसदी उछलकर 20200 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 8.7 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 6.3 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.1 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स में 2.6 फीसदी की मजबूती आई है।

बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.6 फीसदी और पावर इंडेक्स में 2.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। ऑटो और आईटी शेयरों में दबाव नजर आया है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.6 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 265 अंक यानि 1 फीसदी की तेजी के साथ 27518 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 94 अंक यानि 1.1 फीसदी की मजबूती के साथ 8526 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील, बैंक ऑफ बड़ौदा, हिंडाल्को, एसबीआई, सिप्ला, कोल इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक 9.4-3.9 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एशियन पेंट्स, हीरो मोटो, ल्यूपिन, इंफोसिस और एचडीएफसी 3.8-2 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, ओरिएंटल बैंक और जिंदल स्टील सबसे ज्यादा 18.2-8.5 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में एरो ग्रीनटेक, डॉल्फिन ऑफशोर, आरएस सॉफ्टवेयर, वेलस्पन कॉर्प और विजया बैंक सबसे ज्यादा 20-16.4 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।