Home Gallery सेरेना विलियम्स शीर्ष पर, युगल में सानिया सातवें नंबर पर खिसकीं

सेरेना विलियम्स शीर्ष पर, युगल में सानिया सातवें नंबर पर खिसकीं

0
सेरेना विलियम्स शीर्ष पर, युगल में सानिया सातवें नंबर पर खिसकीं
serena williams regains No. 1 ranking tennis
serena williams regains No. 1 ranking tennis
serena williams regains No. 1 ranking tennis

नई दिल्ली। सोमवार को जारी ताजा डब्ल्यूटीए रैंकिग में अमरीका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स फिर से दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गई हैं। दूसरी ओर भारत की सानिया मिर्जा महिला युगल में पांच स्थान गिरकर सातवें नंबर पर खिसक गई हैं।

सेरेना ने अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स को फाइनल में पराजित कर सातवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता जो उनका 23वां ग्रैंडस्लेम खिताब था। सेरेना इसके साथ ही जर्मनी की स्टेफी ग्राफ (22) को पीछे छोड़कर आधुनिक युग में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।

35 वर्षीय सेरेना को इस खिताबी जीत से एक स्थान का फायदा हुआ और वह जर्मनी की एंजेलिक केर्बर को अपदस्थ कर विश्व रैंकिग में फिर से नंबर वन बन गई हैं। केर्बर एक स्थान खिसककर दूसरे नंबर पर आ गई हैं।

खिताबी मुकाबले में हारने वाली वीनस विलियम्स को छह स्थान का फायदा हुआ है और वह 11 वें नंबर पर आ गई हैं। चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा दो स्थान के सुधार के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। सिमोना हालेप का चौथा स्थान बरकरार है।