Home Headlines लालू को झटका, ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ रैली में शामिल नहीं होगी बसपा

लालू को झटका, ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ रैली में शामिल नहीं होगी बसपा

0
लालू को झटका, ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ रैली में शामिल नहीं होगी बसपा
setback for lalu yadav, mayawati to skip anti bjp rally on sunday
setback for lalu yadav, mayawati to skip anti bjp rally on sunday
setback for lalu yadav, mayawati to skip anti bjp rally on sunday

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गठबंधन में शामिल होने के अपने पुराने अनुभव को ठीक न बताते हुए बिहार में लालू प्रसाद यादव की ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ रैली में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में मायावती ने इसकी पुष्टि की।

मायावती ने कहा कि पहले भी पार्टी ने कुछ मौकों पर गठबंधन किया, लेकिन उसका अनुभव अच्छा नहीं रहा। गठबंधन के बाद बसपा की पीठ में छुरा घोंपा गया।

मायावती ने कहा कि अकसर यह देखने में आता है कि चुनाव के बाद गठबंधन टूट जाते हैं और सभी लोग अपने हितों की बात करने लगते हैं। जब तक सीटों को लेकर आपस में कोई फैसला नहीं होता, तब तक गठबंधन का हिस्सा बनने का कोई मतलब नहीं है।

अभी कुछ दिन पहले ही राजधानी में पोस्टर लगे थे, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मायावती को लालू के साथ दिखाया गया था। इसमें कहा गया था कि उत्तर प्रदेश के इन दोनों नेताओं ने 27 अगस्त को पटना में आयोजित लालू प्रसाद की रैली में शामिल होने की मंजूरी दे दी है। बाद में इस पोस्टर को लेकर काफी बवाल हुआ और बसपा ने इस तरह का कोई भी पोस्टर जारी करने से इनकार कर दिया था।

पटना के गांधी मैदान में 27 अगस्त (रविवार) को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ रैली का आयोजन किया जाएगा।