Home World Europe/America अमरीका : सेना में ट्रांसजेंडरों के प्रतिबंध पर दिशा निर्देश जारी

अमरीका : सेना में ट्रांसजेंडरों के प्रतिबंध पर दिशा निर्देश जारी

0
अमरीका : सेना में ट्रांसजेंडरों के प्रतिबंध पर दिशा निर्देश जारी
Trump sets 6 month time limit for transgender military ban
Trump sets 6 month time limit for transgender military ban
Trump sets 6 month time limit for transgender military ban

वाशिगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सेना में ट्रांसजेंडरों की भर्ती पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद व्हाइट हाउस ने इस संबंध में दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं, जिसमें ट्रांसजेंडर आवेदक को खारिज करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

सीएनएन ने द वाल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के हवाले से बुधवार की रात बताया कि इन दिशानिर्देशों के मुताबिक सेना को ट्रांसजेंडरों की भर्ती रोकनी होगी और जो ट्रांसजेंडर वर्तमान में सेना में हैं, उनकी तैनाती या फिर उन्हें सेना से निकालने के संदर्भ में पेंटागन निर्णय करेगा।

जानकार अधिकारियों ने बताया कि इन दिशानिर्देशों में पेंटागन को यह कहा गया है कि ट्रांसजेंडर फौजियों के मेडिकल बिल का भुगतान करना बंद कर दे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इन दिशानिर्देशों को अंतिम रूप दिया गया है या नहीं।

इसके जवाब में पेंटागन ने एक बयान में बुधवार की रात कहा कि अभी तक उसे व्हाइट हाउस से आधिकारिक रूप से दिशानिर्देश मिले नहीं हैं। (रक्षा) विभाग लगातार अपने देश की सुरक्षा पर जोर दे रहा है, जोकि हमारा काम है। साथ ही हम अपने सभी कर्मचारियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित करते हैं।