Home India City News शाहजहांपुर पुलिस ने लखनऊ में आसाराम के आश्रम में मारा छापा

शाहजहांपुर पुलिस ने लखनऊ में आसाराम के आश्रम में मारा छापा

0
शाहजहांपुर पुलिस ने लखनऊ में आसाराम के आश्रम में मारा छापा
Shahjahanpur police raid in Asaram Ashram in Lucknow
Shahjahanpur police raid in Asaram Ashram in Lucknow
Shahjahanpur police raid in Asaram Ashram in Lucknow

लखनऊ। आसाराम मामले में मुख्य गवाह रहे कृपाल सिंह की हत्या के बाद शाहजहांपुर पुलिस ने रविवार को राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में स्थित आसाराम के आश्रम में छापा मारा। कई घण्टे तलाशी लेने के बाद पुलिस वहां से लौट गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शाहजहांपुर पुलिस की टीम आश्रम पहुंची, जहां आसाराम के समर्थकों ने पुलिस को आश्रम के अन्दर जाने से रोका। पुलिस ने उन्हें समझाकर शान्त कराया और आश्रम के अन्दर दाखिल हुए। कई घण्टे पुलिस ने आश्रम की तलाशी ली, जिसके बाद पुलिस लौट गई।

गौरतलब है किशाहजहांपुर में अज्ञात लोगों ने उन्हें शुक्रवार देर रात गोली मार दी थी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए बरेली लाया गया था, जहां शनिवार देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। अभी तक आसाराम मामले में तीन गवाहों की हत्या हो चुकी है और कुल नौ गवाहों पर हमला हो चुका है।

Shahjahanpur police raid in Asaram Ashram in Lucknow
Shahjahanpur police raid in Asaram Ashram in Lucknow

शाहजहांपुर के रहने वाले कृपाल सिंह ने भी छात्रा से दुष्कर्म के मामले में फंसे आसाराम के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था। आसाराम के खिलाफ धरना आदि में भी उन्होंने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया था। चार महीने पहले कृपाल सिंह ने एक ऑडियो क्लिप जारी की थी। इसमें आसाराम अपने गुर्गों से बात करता सुनाई पड़ता है। इसके बाद कृपाल ने अपनी जान का खतरा भी जताया था।

कृपाल को शुक्रवार रात शाहजहांपुर में घर लौटते वक्त अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी। कृपाल को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था जहां से चिकित्सकों ने हालत बिगड़ने पर उन्हें बरेली रेफर कर दिया था। कृपाल के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उस पर हमला आसाराम के गुर्गों ने किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।