Home Entertainment Bollywood टाइम्स सेलेबेक्स की सूची मे शाहरुख और दीपिका नंबर वन

टाइम्स सेलेबेक्स की सूची मे शाहरुख और दीपिका नंबर वन

0
टाइम्स सेलेबेक्स की सूची मे शाहरुख और दीपिका नंबर वन
Shahrukh khan and Deepika padukone at number one position in Times Celebex
Shahrukh khan and Deepika padukone at number one position in Times Celebex
Shahrukh khan and Deepika padukone at number one position in Times Celebex

मुंबई। टाइम्स सेलेबेक्स वेबसाईट के सर्वे में बॉलीवुड के ङ्क्षकग खान शाहरुख खान और डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण ने पहला पायदान हासिल किया है।

टाइस सेलेबेक्स के सर्वेक्षण के शाहरुख खान ने सलमान खान, रणबीर कपूर, शाहिद कपूर और अक्षय कुमार को टक्कर देते हुए पहला पायदान हासिल किया है।

शाहरूख खान को नवंबर में कराए गए सर्वे में 38 अंक जबकि सलमान खान को 37 अंक, रणबीर कपूर को 26 अंक, शाहिद कपूर को 24.7 अंक और अक्षय कुमार को 24अंक मिले है। अमिताभ बच्चन 23 अंक के साथ छठे, वरुण धवन 21.5 अंक के साथ सांतवें, अजय देवगन 20 अंक के साथ आठवें, इरफान खान 18.5 अंक के साथ नौवें जबकि सैफ अली खान 16.5 अंक के साथ दसवें नंबर पर रहे।

Shahrukh khan and Deepika padukone at number one position in Times Celebex
Shahrukh khan and Deepika padukone at number one position in Times Celebex

अभिनेत्रियों में दीपिका पादुकोण पहले नंबर पर रही। दीपिका पादुकोण को इस सर्वे में 36 अंक मिले वहीं सोनम कपूर 28 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रही। प्रियंका चोपड़ा 27 अंक के साथ तीसरे, यामी गौतम 26 अंक के साथ चौथे और श्रद्धा कपूर 24 अंक के साथ पांचवें नंबर पर रही।

आलिया भट्ट 23.5 अंक के साथ छठे, अनुष्का शर्मा 23 अंक के साथ सातवें, करीना कपूर 22 अंक के साथ आठवें, ऐश्वर्या राय 19 अंक के साथ नौवें जबकि कैटरीना कैफ 17 अंक के साथ दसवें नंबर पर रही।

उल्लेखनीय है कि टाइस सेलेबेक्स वेबसाईट बॉलीवुड के सितारों पर तैयार की गई अंक तालिका उनके फिल्मों की बॉक्स ऑफिस सफलता, उनके न्यूज में बने रहने, उनके द्वारा किए गए विज्ञापन और सोशल नेटवर्किंग साइट और इंटरनेट पर उनकी सक्रियता को देखकर तैयार की जाती है।