Home Sports Cricket शाकिब अल हसन बन सकते हैं बांग्लादेश के नए ट्वंटी-20 कप्तान

शाकिब अल हसन बन सकते हैं बांग्लादेश के नए ट्वंटी-20 कप्तान

0
शाकिब अल हसन बन सकते हैं बांग्लादेश के नए ट्वंटी-20 कप्तान
Shakib Al Hasan tipped to take Bangladesh T20I captaincy
Shakib Al Hasan tipped to take Bangladesh T20I captaincy
Shakib Al Hasan tipped to take Bangladesh T20I captaincy

ढाका। बांग्लादेश के स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन टीम के नए ट्वंटी-20 कप्तान नियुक्त किये जा सकते हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन के अनुसार बोर्ड हर प्रारूप के लिये अलग अलग कप्तान चाहता है। हसन ने एक बयान में इस बात के संकेत दिए हैं कि शाकिब को ट्वंटी-20 मैचों के लिए कप्तान बनाया जा सकता है।

उन्होंने कहाकि शाकिब मानसिक रूप से मजबूत हैं और अपने प्रदर्शन से टीम को प्रेरित कर सकते हैं। वह पूरी तरह से परिपक्व हो चुके हैं और कप्तानी की जिम्मेदारी बखूबी संभाल सकते हैं।

हसन ने हालांकि वनडे कप्तानी में किसी प्रकार के बदलाव से इंकार किया है और कहा है, एक वर्ष पहले हमे लगता था कि चैंपियंस ट्राफी मशरफे मुर्तजा का आखिरी क्रिकेट टूर्नामेंट होगा लेकिन अब ऐसा नहीं है और वह ही वनडे में टीम की कप्तानी संभालेंगे। वह जब तक फिट हैं तब तक खेलेंगे और उन्हें टीम से बाहर रखने का कोई सवाल नहीं उठता।

बांग्लादेश के सीमित ओवरों के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने गत दिनों घोषणा की थी कि श्रीलंका के खिलाफ चल रही दो अंतर्राष्ट्रीय ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज के बाद वह इस प्रारूप से संन्यास ले लेंगे। मशरफे ने 2014 में टीम की कमान संभाली थी।