Home Entertainment शशि कपूर को वर्ष 2014 का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार

शशि कपूर को वर्ष 2014 का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार

0
शशि कपूर को वर्ष 2014 का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
shashi kapoor to get dadasaheb phalke award for 2014
shashi kapoor to get dadasaheb phalke award for 2014
shashi kapoor to get dadasaheb phalke award for 2014

नई दिल्ली। पुराने जमाने के जाने-माने फिल्म अभिनेता शशि कपूर को वर्ष 2014 का प्रतिष्ठित दादा साहेब फालके पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है।

बालीवुड के अग्रणी कपूर परिवार के सदस्य शशि कपूर को भारतीय सिनेमा के विकास में उनके उल्लेखनीय योददान के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा।
इससे पहले उनके पिता पृथ्वीराज कपूर को 1971 और बड़े भाई राजकपूर को 1987 में यह पुरस्कार दिया गया था। इस पुरस्कार के तहत स्वर्ण कमल और 10 लाख रुपये की धनराशि एवं अंगवस्त्र प्रदान किया जाता है।
वर्ष 1938 में कपूर परिवार में पैदा हुये शशि कपूर ने अपने फिल्मी जीवन की शुरुआत सन् 40 के दशक में बाल कलाकार के रुप में की थी। वह 60,70, 80 के दशक में फिल्म जगत में मुख्य अभिनेता रहे हैं।
उन्हें वर्ष 2011 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। उनकी मुख्य फिल्मों में दीवार, जनून, नमकहलाल, कभी-कभी, जब-जब फूल खिले, त्रिशूल, रोटी-कपडा और मकान, सिलसिला है।
उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ 12 फिल्मों में काम किया जो कि बड़ी हीट रहीं। उनका विवाह जेनेफर से हुआ था तथा उनके दो बेटे कुणाल, कर्ण और संजना हैं। धर्मपुत्र अभिनेता के रुप में उनकी पहली फिल्म थी। उन्होंने कुल 116 फिल्मों में काम किया जिसमें से 61 फिल्मों में उन्होंने हीरो की भूमिका निभाई ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here