Home India City News शत्रुघ्न सिन्हा ने अरुणाचल में राष्ट्रपति शासन पर उठाया सवाल

शत्रुघ्न सिन्हा ने अरुणाचल में राष्ट्रपति शासन पर उठाया सवाल

0
शत्रुघ्न सिन्हा ने अरुणाचल में राष्ट्रपति शासन पर उठाया सवाल
shatrughan Sinha raise question over imposing President's Rule in Arunachal
shatrughan Sinha raise question over imposing President's Rule in Arunachal
shatrughan Sinha raise question over imposing President’s Rule in Arunachal

नई दिल्ली। अपने बयानों से पार्टी को कई बार सार्वजनिक रूप से विवादों में घेरने वाले वाले भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा एक बार फिर अपनी पार्टी के लिए बाद समस्या बनकर सामने आए हैं। अबकी बार उन्होंने केंद्र सरकार के उस फैसले पर सवाल उठाया है, जिस फैसले के तहत अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया गया है।

कांग्रेस के सुर में सुर मिलाते हुए अरूणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन के फैसले पर सवाल खडा करते हुए भाजपा सांसद सिन्हा ने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना तो नहीं की, लेकिन उनके सलाहकारों को लताडा है।

शनिवार को ट्वीट कर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक प्रगतिशील हीरो हैं और उनके प्रति गहरी आस्था है। लेकिन उन्हें प्रधानमंत्री के उस सलाहकर पर आश्चर्य हो रहा है जिसने प्रधानमंत्री को अरूणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की सलाह दी।

भाजपा संसद शत्रुघ्न सिन्हा के अनुसार यह मामला उच्चतम न्यायालय में 5 न्यायाधीशों के समक्ष विचाराधीन है, तो फिर यह निर्णय लेने की जल्दी क्या थी? यदि इस मामले में फैसला केंद्र सरकार के पक्ष में नहीं आया तो भगवान जाने, प्रधानमंत्री को क्या सफाई देनी पड़ेगी।