Home Headlines शीना बोरा हत्या मामले में इंद्राणी मुखर्जी की याचिका कोर्ट ने ठुकरायी

शीना बोरा हत्या मामले में इंद्राणी मुखर्जी की याचिका कोर्ट ने ठुकरायी

0
शीना बोरा हत्या मामले में इंद्राणी मुखर्जी की याचिका कोर्ट ने ठुकरायी
Sheena Bora murder case : CBI court rejects indrani Mukerjea's bail plea to attend father's last rites in guwahati
Sheena Bora murder case : CBI court rejects indrani Mukerjea's bail plea to attend father's last rites in guwahati
Sheena Bora murder case : CBI court rejects indrani Mukerjea’s bail plea to attend father’s last rites in guwahati

मुंबई। शीना बोरा हत्याकांड मामले में गुरूवार को विशेष कोर्ट ने आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की छुट्टी की याचिका को ठुकरा दिया है।

यह याचिका इंद्राणी ने अपने पिता उपेंद्र कुमार बोरा के निधन के बाद कोलकाता उपेंद्र के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए छुट्टी दिए जाने को लेकर थी।

मिली जानकारी के अनुसार इंद्राणी मुखर्जी के पिता उपेंद्र कुमार का निधन होने के बाद इंद्राणी ने उनके अंतिम संस्कार में जाने की मांग को लेकर याचिका दायर की थी। इस

याचिका की सुनवाई के दरम्यान इंद्राणी के बेटे मिखाईल ने ईमेल से कोर्ट को इंद्राणी को किसी भी तरह की छुट्टी न दिए जाने की मांग की थी।

गुरुवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए विशेष कोर्ट ने इंद्राणी मुखर्जी को अपने पिता के अंतिम संस्कार में कोलकाता जाने की अनुमति को ठुकरा दिया।

विशेष कोर्ट ने कहा कि मुंबई में अगर अंतिम संस्कार किया जा रहा हो तो इंद्राणी मुखर्जी पुलिस के संरक्षण में वहां जा सकती है।

विशेष कोर्ट ने इंद्राणी मुखर्जी को इस दरम्यान मीडिया से किसी भी तरह की बातचीत न करने की भी चेतावनी दी है।