Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बाला साहब ठाकरे नाम पर दिल्ली में सड़क और पार्क हो : शिवसेना - Sabguru News
Home Delhi बाला साहब ठाकरे नाम पर दिल्ली में सड़क और पार्क हो : शिवसेना

बाला साहब ठाकरे नाम पर दिल्ली में सड़क और पार्क हो : शिवसेना

0
बाला साहब ठाकरे नाम पर दिल्ली में सड़क और पार्क हो : शिवसेना

Shiv Sena demands for late Sena chief Bal Thackeray park and street name mention in delhi

नई दिल्ली। शिवसेना ने केंद्रीय सड़क और भूतल व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से सड़क और एक पार्क का नाम बाला साहब ठाकरे के नाम पर रखने की मांग की है।

दिल्ली शिवसेना ने केंद्रीय सड़क और भूतल व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एक पत्र लिखकर मांग की है कि हिन्दू हृदय सम्राट स्व.बाला साहब ठाकरे की स्मृति में नई दिल्ली में किसी एक सड़क और एक पार्क का नाम उनके नाम पर रखने की मांग की है।

केंदीय मंत्री गडकरी को भेजे गए अपने पत्र में दिल्ली शिवसेना के राज्य प्रमुख नीरज सेठी ने कहा कि बाला साहब ने इस देश के बहुत कुछ किया है। देश के मान-सम्मान के साथ-साथ हिन्दू अस्मिता की रक्षा के लिए पूरा जीवन लगा दिया।

ऐसे उनको सच्ची श्रद्धांजलि के लिए दिल्ली में एक सड़क और पार्क का नामकरण स्व.बाला साहब ठाकरे के नाम पर किया जाना चाहिए।

नीरज सेठी ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अनुरोध किया है कि वे उनकी और दिल्ली शिवसेना की इस मांग पर बेहद गंभीरता से विचार करते हुए एक सड़क और एक पार्क का नाम जल्द से जल्द स्व. बाला साहेब ठाकरे के नाम पर कर दें।