Home Headlines शिवराज सिंह चौहान आधुनिक भागीरथ : अमित शाह

शिवराज सिंह चौहान आधुनिक भागीरथ : अमित शाह

0
शिवराज सिंह चौहान आधुनिक भागीरथ : अमित शाह
Shivraj Singh Chauhan working as Modern Bhagiratha says BJP president Amit Shah
Shivraj Singh Chauhan working as Modern Bhagiratha says BJP president Amit Shah
Shivraj Singh Chauhan working as Modern Bhagiratha says BJP president Amit Shah

जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ‘आधुनिक भागीरथ’ बताते हुए कहा है कि नर्मदा ऐसी नदी है जिसके दर्शन मात्र से मोक्ष मिल जाता है, यह बात पुराणों में भी उल्लिखित है।

मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी के संरक्षण और प्रदूषण मुक्त करने के लिए निकाली जा रही ‘नमामि देवी नर्मदे’ सेवा यात्रा में सोमवार को हिस्सा लेने जबलपुर पहुंचे शाह ने कहा कि दुनिया में नर्मदा ही एक मात्र ऐसी नदी है जिसके दर्शन से ही मोक्ष की प्राप्ति होती है, इस बात का उल्लेख मत्स्य पुराण में भी है।

उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नर्मदा संरक्षण के लिए शुरू की गई यात्रा की सराहना की और कहा कि चौहान इस नदी के जरिए संस्कृति को लंबे समय तक बचाने का काम कर रहे हैं, यह ऐसी नदी है जो अन्न, जल देने के साथ मोक्ष भी देती है।

उज्जैन में सिंहस्थ के समय नर्मदा का जल लाकर क्षिप्रा नदी को प्रवाहमान बनाए जाने का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि इसी तरह गुजरात में मुख्यमंत्री रहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 नदियों को पुनर्जीवित किया था।

पार्टी अध्यक्ष विमान से दिल्ली से देर शाम को जबलपुर पहुंचे, डुमना हवाई अड्डे पर उनकी वरिष्ठ नेताओं ने अगवानी की। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, महामंत्री वी.डी. शर्मा के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

ज्ञात हो कि नर्मदा नदी को प्रवाहमान बनाने के साथ प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए 11 दिसंबर को उद्गम स्थल अमरकंटक से नर्मदा सेवा यात्रा शुरू हुई, जो 11 मई को अमरकंटक में ही समाप्त होगी। यह यात्रा 144 दिनों की है। यह यात्रा कुल 16 जिलों से होकर गुजरेगी।