Home Business Auto Mobile जनवरी से गाड़ियों के दाम में बड़ा इजाफा करने की तैयारी में महिंद्रा

जनवरी से गाड़ियों के दाम में बड़ा इजाफा करने की तैयारी में महिंद्रा

0
जनवरी से गाड़ियों के दाम में बड़ा इजाफा करने की तैयारी में महिंद्रा
Since January the big increase in the price of cars set to Mahindra
Since January the big increase in the price of cars set to Mahindra
Since January the big increase in the price of cars set to MahindrA

नई दिल्ली। भारत की घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की जनवरी से अपने वाहनों के दाम में 26,500 रुपये तक वृद्धि की योजना है। कंपनी ने कच्चे माल की लागत में वृद्धि को देखते हुए यह फैसला किया है।

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के प्रवीण शाह ने कहा, ‘हमारी अगले महीने से यात्री तथा वाणिज्यिक वाहनों के दाम में 0.5 से 1.1 प्रतिशत वृद्धि की योजना है। यात्री वाहनों की कीमत में 3,000 से 26,500 रुपये के दायरे में वृद्धि होगी, जो मॉडल पर निर्भर करेगी।’
उन्होंने कहा कि 3.5 टन तक क्षमता वाले छोटे वाणिज्यिक वाहनों की कीमत (एक्स शोरूम) में 1,500 रुपये से 6,000 रुपये तक की वृद्धि होगी। शाह ने कहा कि धातु समेत अन्य सामग्री के दाम बढ़ने से कच्चे माल की लागत बढ़ी है, इसको देखते हुए कीमत वृद्धि का फैसला किया गया।
उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा ईंधन की लागत बढ़ने से माल ढुलाई की लागत बढ़ी है। साथ ही नियामकीय माहौल में बदलाव का भी प्रभाव पड़ा है।’ इससे पहले, ह्यूंदै मोटर इंडिया, निसान, रेनॉ, टोयोटा, टाटा मोटर्स, मर्सेडीज जैसी वाहन कंपनियां भी जनवरी से दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं।