Home India City News सिंगरौली : नगर निगम उपायुक्त 1 लाख 10 हजार रूपए घूस लेते अरेस्ट

सिंगरौली : नगर निगम उपायुक्त 1 लाख 10 हजार रूपए घूस लेते अरेस्ट

0
सिंगरौली : नगर निगम उपायुक्त 1 लाख 10 हजार रूपए घूस लेते अरेस्ट
Singrauli municipal deputy commissioner arrested for taking Rs 1.10 lakh bribe
Singrauli municipal deputy commissioner arrested for taking Rs 1.10 lakh bribe
Singrauli municipal deputy commissioner arrested for taking Rs 1.10 lakh bribe

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में गुरूवार को लोकायुक्त पुलिस ने एक ओर रिश्वतखोर अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोर अधिकारी नगर निगम में उपायुक्त के पद पर पदस्थ है। आरोपी ने बिल पास करने के बदले में एक लाख 10 हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी।

जानकारी अनुसार रीवा लोकायुक्त को फरियादी प्रमेंद सिंह ने शिकायत की थी। प्रमेंद ने लोकायुक्त को बताया कि सिंगरौली नगर निगम में पदस्थ उपायुक्त सीपी पांडेय ने 37 लाख रुपए के बिल के लिए 3 प्रतिशत कमीशन मांगा है।

जांच में लोकायुक्त को शिकायत सही मिली। जिसके बाद योजना अनुसार गुरूवार सुबह फरियादी प्रमेंद उपायुक्त के कार्यालय में रिश्वत के एक लाख 10 हजार रूपए देने पहुंचा। जैसे ही प्रमेंद ने उपायुक्त के हाथों में रिश्वत की रकम रखी, वहां लोकायुक्त की टीम आ गई और उपायुक्त पांडेय को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

उपायुक्त पर कार्रवाई जारी है, उसकी संपत्ति की जांच के बारे में भी टीम विचार कर सकती है। डीएसपी देवेश पाठक के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई।