Home Bihar बिहार में झोपड़ीनुमा घर पर गिरा हाइटेंशन तार, 6 की मौत

बिहार में झोपड़ीनुमा घर पर गिरा हाइटेंशन तार, 6 की मौत

0
बिहार में झोपड़ीनुमा घर पर गिरा हाइटेंशन तार, 6 की मौत
six muslim women killed in bihar as High tension live wire falls over slum house
six muslim women killed in bihar as High tension live wire falls over slum house
six muslim women killed in bihar as High tension live wire falls over slum house

मधेपुरा। बिहार के मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक झोपड़ीनुमा घर के ऊपर उच्च क्षमता वाला (हाइटेंशन) बिजली तार गिरने के कारण छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार मुरलीगंज शहर स्थित पावर सब स्टेशन परिसर के पीछे एक खेत में महिलाएं काम कर रही थी, बारिश प्रारंभ होने के बाद सभी महिलाएं बारिश से बचने के लिए पास के ही एक झोपड़ीनुमा घर में जा छिपी।

इसी दौरान घर के उपर से गुजर रहा हाइटेंशन तार झोपड़ी पर आ गिरा, जिसकी चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई।

मुरलीगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं और तीन लड़कियां शामिल हैं। मृतक सभी कुमारखंड प्रखंड के रहटा पंचायत स्थित हनुमान नगर चकला टोला की रहने वाले हैं।

इधर, इस हादसे के बाद जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपए बतौर मुआवजा देने की घोषणा की है।