Home Business अरोबिंदो फॉर्मा सहित छह दवा कंपनियां पर अमरीका में केस

अरोबिंदो फॉर्मा सहित छह दवा कंपनियां पर अमरीका में केस

0
अरोबिंदो फॉर्मा सहित छह दवा कंपनियां पर अमरीका में केस
six pharmaceutical firms including Aurobindo pharma accused of price fixing
six pharmaceutical firms including Aurobindo pharma accused of price fixing
six pharmaceutical firms including Aurobindo pharma accused of price fixing

नई दिल्ली। भारतीय दवा निर्माता कंपनी अरोबिंदो फॉर्मा सहित छह अंतर्राष्ट्रीय दवा निर्माता कंपनियों के खिलाफ अमरीका में केस दर्ज हुआ है। इन कंपनियों पर दवा कीमतों में गड़बड़ी करने का आरोप है।

अमरीका की कोर्ट में दुनिया की छह दवा निर्माता कंपनियों, मायलॉन (यूएस), हैरिटेज फॉर्मासुटिकल्स (यूएस), तेवा फॉर्मासुटिकल्स (यूएस), सिट्रॉन फॉर्मा सहित ऑस्ट्रेलिया की मायने फॉर्मासुटिकल्स और भारत की अरोबिंदो फॉर्मा के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

आरोप है कि इन सभी दवा कंपनियों ने मिलकर दवा कीमतों को लेकर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की है। शुक्रवार को शेयर बाजार खुलते ही अरोबिंदो फॉर्मा के शेयर में गिरावट देखी गई।

भारतीय दवा कंपनी अरोबिंदो फॉर्मा का मुख्यालय हैदराबाद में है। कंपनी के अनुसार वह दुनिया के 70 से अधिक देशों में दवा निर्यात करती है।

कंपनी अमरीका में 500 मिलियन डॉलर का सालाना व्यापार करती है। वहीं कुछ खास दवाओं के मामले में कंपनी खुद को दुनिया की 10 कंपनियों में बताती है।