Home India City News कोटा थर्मल की छठी इकाई बंद, बढ सकता है बिजली संकट

कोटा थर्मल की छठी इकाई बंद, बढ सकता है बिजली संकट

0
कोटा थर्मल की छठी इकाई बंद, बढ सकता है बिजली संकट
sixth unit of Kota Thermal shutdown
sixth unit of Kota Thermal shutdown
sixth unit of Kota Thermal shutdown

कोटा। कोटा थर्मल में करीब 15 दिन से पहली व दूसरी इकाई में तो बिजली उत्पादन बंद था ही, अब स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर ने 195 मेगावाट की छठी इकाई को भी बंद करवा दिया।

1240 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाले इस बिजलीघर में 825 मेगावाट ही बिजली उत्पादन हो रहा है। मुख्य अभियंता आर.पी. मीणा ने बताया कि 110-110 मेगावाट की पहली व दूसरी इकाई को एलडी ने बिजली की मांग कम होने के कारण 6 मार्च को बंद करवाया था।

छठी यूनिट को भी इसी कारण से बंद करवाया गया है। अब थर्मल में तीन इकाइयां बंद हैं। ऐसे में अब आगामी दिनों में बिजली की समस्या हो सकती है।

कोटा थर्मल के कर्मचारी नेता रामसिंह शेखावत ने आरोप लगाया कि सरकार कोटा थर्मल की इकाइयों को चलने नहीं दे रही। बार-बार इन्हें बंद करवाकर लाभ में चल रहे राज्य के एक मात्र बिजलीघर को भी घाटे में लाकर बेचने की साजिश चल रही है।