Home Business स्कलकैंडी ने बाजार में ब्लूटूथ सक्षम वायरलेस ‘जिब’ इयरबड्स उतारा

स्कलकैंडी ने बाजार में ब्लूटूथ सक्षम वायरलेस ‘जिब’ इयरबड्स उतारा

0
स्कलकैंडी ने बाजार में ब्लूटूथ सक्षम वायरलेस ‘जिब’ इयरबड्स उतारा
Skullcandy launches Jib Bluetooth earbuds at Rs 2999
Skullcandy launches Jib Bluetooth earbuds at Rs 2999
Skullcandy launches Jib Bluetooth earbuds at Rs 2999

नई दिल्ली। हेडफोन निर्माता कंपनी स्कलकैंडी ने सोमवार को अपनी वायरलेस रेंज में नई तकनीक जोड़ते हुए ‘जिब’ इयरबड्स (कान में लगाया जाने वाला उपकरण) की शुरुआत की।

इस उपकरण में ब्लूटूथ की सुविधा मौजूद है। मात्र 2,999 रुपए की कीमत वाले ‘जिब’ इयरबड्स को अमेजॉन डॉट इन से खरीदा जा सकता है और बाद में यह खुदरा दुकानों पर मौजूद होगा।

न्यू गैजेट्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लीक करें

चार रंगों में मौजूद इयरबड्स उपभोक्ताओं को शोर से मुक्त रखता है और एक चार्ज की हुई बैटरी पर छह घंटे तक चलता है।

कंपनी की ओर से एक बयान में कहा गया कि यह इन-लाइन माइक्रोफोन उपभोक्ताओं को कॉल को नियंत्रित करने और बिना फोन की मदद से संगीत की गति को बदलने में सक्षम बनाता है।