Home Rajasthan Ajmer अजमेर में चेटीचण्ड की धूम : रख त मुहिंजे लाल ते पाणे पूरी कंदो…

अजमेर में चेटीचण्ड की धूम : रख त मुहिंजे लाल ते पाणे पूरी कंदो…

0
अजमेर में चेटीचण्ड की धूम : रख त मुहिंजे लाल ते पाणे पूरी कंदो…
Colorful Events on Cheti chand in ajmer
Colorful Events on Cheti chand in ajmer
Colorful Events on Cheti chand in ajmer

अजमेर। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचण्ड महापर्व के आठवें दिन अजमेर शहर के विभिन्न स्थानों पर संत महात्माओं व विशिष्ट अतिथियों का आशीर्वचन, पूज्य बहिराणा साहेब, छेज, सांस्कृति कार्यक्रम, महाआरती, सम्मान समारोह आयोजित किए गए।

पूज्य सिन्धी पंचायत धोलाभाटा, संत कंवर कॉलोनी अजयनगर और गुरू नानक कॉलोनी बी-ग्रुप धोलाभाटा के तत्वावधान में कार्यक्रम व सिन्धी पंचायत पंचशील द्वारा मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया।

पूज्य सिन्धी पंचायत धोलाभाटा कॉलोनी

पूज्य सिन्धी पंचायत धोलाभाटा कॉलोनी के तत्वावधान में शिव मन्दिर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से सनातन धर्म की जानकारी युवा पीढी तक पहुंचाने के साथ पारिवारिक जुडाव होता है। उन्होंने शहर के सभी क्षेत्रों को जोडकर पखवाडा आयोजन के लिए पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति की भूरि भूरि प्रशंसा की। साथ ही इसे राज्य में एक मिसाल बताया।

पूज्य बहिराणा साहेब, छेज व आरती शिव मंदिर में धोलाभाटा कॉलोनी के सभी निवासी सपरिवार उपस्थित थे। मंच का संचालन अनिता शिवनाणी ने किया। आसनदास पारवाणी ने सभी का स्वागत और महेश साधवाणी ने आभार प्रकट किया। अनिल आसनाणी, महेश सुजनाणी, भगवान टहिल्याणी, हरीश खानंचदाणी सहित कई कार्यकर्ताओं ने सवाएं दी।

Colorful Events on Cheti chand in ajmer
Colorful Events on Cheti chand in ajmer

संत कंवर कॉलोनी अजयनगर

इसी तरह दिनेश शर्मा व मोहन मूलचन्दाणी के संयोजन में पूज्य बहिराणा साहेब व सांस्कृतिक कार्यक्रम संत कंवर कॉलोनी सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में आयोजित किया गया। अध्यक्ष लक्ष्मण रूपानी ने सभी का स्वागत किया व विष्णु चंदनाणी ने आभार प्रकट किया। समारोह में दौलत लौंगाणी ने सभी अतिथियों का परिचय देकर स्वागत किया। इस अवसर पर गायक जय भग्त ने ज्योति झूलण जी जंगदी रहे……, रख त मुहिंजे लाल ते पाणे पूरी कंदो….. पूज्य बहिराणा साहिब के पंझडों में सबको झुमाया।

Colorful Events on Cheti chand in ajmer
Colorful Events on Cheti chand in ajmer

गुरू नानक कॉलोनी बी-ग्रुप धोलाभाटा

संयोजक मदन तोलाणी ने बताया कि गुरूनानक कॉलोनी बी-ग्रुप धोलाभाटा के तत्वाधान में सामुदायिक भवन गुरूनानक कॉलोनी में आयोजित धार्मिक आयोजन में दीपदान व महाआरती के पश्चात् आम भण्डारे का आयोजन किया गया। सचिव गोविन्द कोराणी ने संगठन की गतिविधियों की जानकारी देते हुए सभी का स्वागत और मंच संचालन प्रदीप साजनाणी ने किया। बहिराणा साहेब व सांस्कृतिक संध्या में मण्डली ने अपने भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर ‘लाल झूलेलाल लाल झूलेलाल…’, जाग सिंधी जाग…, आन्धियन में ज्योत जलायण वारा सिंधी… प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। अंत में महाआरती का आयोजन किया गया।

social work and Colorful Events on Cheti chand in ajmer
social work and Colorful Events on Cheti chand in ajmer

सिन्धी पंचायत पंचशील

संयोजक श्रीचन्द मोतियाणी ने बताया कि पूज्य सिन्धी पंचायत पंचशील नगर की ओर से चार दिवसीय चेटीचण्ड महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायत राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनाणी, क्षेत्रपाल हॉस्पीटल के डॉ. रमेश क्षेत्रपाल, वार्ड पार्षद प्रकाश मेहरा, पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के कवंलप्रकाश किशनानी, हरी चंदनाणी ने चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ किया।

महासचिव नरेश रावलाणी ने बताया सिन्धु भवन में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ. क्षेत्रपाल चिकित्सालय के सहयोग से किया गया। शिविर में न्यूरोसर्जन डॉ. सूर्यप्रकाश चौधरी, मेडीकल अधीक्षक डॉ. उतमसिंह बडगुर्जर, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोहर गुरनाणी व थायराइड एवं मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. दीपक सांखला ने अपनी सेवाएं दी।

पंचायत के अध्यक्ष राधाकिशन आहूजा ने पंचायत की गतिविधियों सहित सभी का आभार प्रकट किया। मंच का संचालन महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ईष्टदेव झूलेलाल के मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

इस अवसर पर पंचायत के श्रीचन्द्र मोतियाणी, मोहन चेलाणी, मुकेश आहूजा, अजीत मूलाणी, आशा केसवाणी, पूजा तोलवाणी, होतचंदन लालवाणी, कमल मोतियाणी, नानक खानचंदाणी, गोपाल लख्याणी, गोपीचंद पारवाणी, विजय आलमचंदाणी ने अपनी सेवायें दी।

इन सभी कार्याक्रमों में इस अवसर पर नरेन शहाणी भगत, कंवल प्रकाश किशनानी, भगवान कलवाणी, गिरधर तेजवाणी, हरी चन्दनाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, जगदीश अबिचंदाणी, राधाकिशन आहूजा, मुखी कन्हैयालाल, जी.डी. वृदांणी, रमेश टिलवाणी, जगदीश भाटिया, हरीश गिदवाणी, मोहन तुलस्यिाणी, तुलसी सोनी, मुकेश आहूजा, खेमचन्द नारवाणी, महेश मुलचन्दानी गोविन्द जैनाणी, ईसर भम्भाणी, श्वेता शर्मा, भरत गोकलाणी, नरेश भूराणी, सहित अलग अलग संस्थाओं के सेवाधारी उपस्थित थे।