Home Entertainment Bollywood अपने कॉलेज जाने के सपने को पूरा करना चाहती है सोनम

अपने कॉलेज जाने के सपने को पूरा करना चाहती है सोनम

0
अपने कॉलेज जाने के सपने को पूरा करना चाहती है सोनम
Sonam kapoor : i am sure i can still fulfill the dream of completing my education
Sonam kapoor : i am sure i can still fulfill the dream of completing my education
Sonam kapoor : i am sure i can still fulfill the dream of completing my education

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा कि वह अब भी विश्वविद्यालय जाने के अपने सपने को पूरा कर सकती है। सोनम कपूर ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2007 में प्रदर्शित फिल्म सांवरिया से की थी।

सोनम ने 12वीं क्लास की पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी और अभिनेत्री बन गई क्योंकि वह चार साल तक इंतजार नहीं कर सकती थी। सोनम ने कहा कि उनका सपना विश्वविद्यालय जाना था और उन्हें यकीन है कि अभी भी वह अपना सपना पूरा कर सकती है।

Sonam kapoor : i am sure i can still fulfill the dream of completing my education
Sonam kapoor : i am sure i can still fulfill the dream of completing my education

सोनम ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि महिलाओं के सपनों का कोई अंत होता है। सोनम कपूर की फिल्म नीरजा 19 फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही है।

फिल्म में सोनम ने नीरजा भनोट का किरदार निभाया है जिन्होंने 1986 में कराची से अगवा पैन एएम की उड़ान संख्या 73 में सवार यात्रियों की जान बचाने के दौरान अपनी जान दे दी। इस फिल्म में शबाना आजमी नीरजा भनोट की मां का किरदार निभा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here