Home Headlines हिमाचल चुनाव : सत्ता बचाने को कांग्रेस ने उतारे 40 स्टार प्रचारक

हिमाचल चुनाव : सत्ता बचाने को कांग्रेस ने उतारे 40 स्टार प्रचारक

0
हिमाचल चुनाव : सत्ता बचाने को कांग्रेस ने उतारे 40 स्टार प्रचारक
sonia gandhi, rahul among Congress's 40 star campaigners for Himachal polls
sonia gandhi, rahul  among Congress's 40 star campaigners for Himachal polls
sonia gandhi, rahul among Congress’s 40 star campaigners for Himachal polls

नई दिल्ली। भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी सोमवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत करीब 40 नेता हैं, जो हिमाचल प्रदेश में सत्ता बचाने की पुरजोर कोशिश करेंगे।

इस सूची में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, हिमाचल प्रभारी सुशील कुमार शिंदे, हिमाचल के वर्तमान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, गुलामनबी आजाद, हिमाचल की पूर्व प्रभारी अंबिका सोनी, पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह, पूर्व में भाजपा के स्टार प्रचारक रहे नवजोत सिंह सिद्धू, हरियाणा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जैसे दिग्गज शामिल हैं।

वहीं कांग्रेस ने युवा नेताओं को तरजीह देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट, गौरव गोगोई, कांग्रेस प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अरमरेंद्र सिंह राजा बरार, रंजीता रंजन, हाल ही में पंजाब के गुरदास लोकसभा उपचुनाव में रिकोर्ड मतों से जीतने वाले सुनील जाखड़ को भी स्टार प्रचारकों में जगह दी गई है।

राज्य विधानसभा की 68 सीटों के लिए 9 नवंबर को चुनाव होने हैं। कांग्रेस अब तक 66 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है।