Home Headlines दक्षिण अफ्रीकी संसद ने गुप्ता परिवार पर उठाए सवाल

दक्षिण अफ्रीकी संसद ने गुप्ता परिवार पर उठाए सवाल

0
दक्षिण अफ्रीकी संसद ने गुप्ता परिवार पर उठाए सवाल
South Africa Parliament asks questions about Gupta family
South Africa Parliament asks questions about Gupta family
South Africa Parliament asks questions about Gupta family

केप टाउन। दक्षिण अफ्रीकी संसद ने कहा है कि वह विवादास्पद भारतीय गुप्ता परिवार की नागरिकता प्रक्रिया के संबंध में स्पष्टीकरण चाहता है।

संसद ने मंगलवार को गुप्ता परिवार द्वारा नागरिकता प्राप्त करने की प्रक्रिया के तथ्यों को पेश करने के लिए वित्तमंत्री मलुसी गिगाबा और गृह मामलों के महानिदेशक (डीएचए) मकुसी एप्लीनी को बुलाया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार गृह मामलों पर संसद की पोर्टफोलियो समिति ने इस मुद्दे को जनहित का मानते हुए इस मामले में डीएचए को शामिल करने की एक प्रक्रिया शुरू की थी।

उन्होंने कहा कि प्रस्ताव में इस मामले की जांच में तेजी लाने की मांग पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है।

अप्रेल में वित्तमंत्री बने गिगाबा ने गृहमंत्री के पद पर रहते हुए गुप्ता परिवार को नागरिकता प्रदान की थी। सोशल मीडिया पर गुप्ता परिवार की नागरिकता और जैकब जुमा के साथ नजदीकियों को लेकर सार्वजनिक गुस्सा देखने को मिला था।

राष्ट्रपति जैकब जुमा और उनके परिवार के साथ कथित तौर पर घनिष्ठ संबंध रखने वाला गुप्ता परिवार कैबिनेट मंत्रियों की नियुक्ति में जुमा पर अनुचित दबाव डालने और राज्य की स्वामित्व वाली कंपनियों के साथ अनुबंध को लेकर विवादों से घिरा हुआ है।