Home Rajasthan Ajmer होली त्योहार पर स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन

होली त्योहार पर स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन

0
होली त्योहार पर स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन
Special train for holi from ajmer
Special train for holi
Special train for holi from ajmer

अजमेर। रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर (02 ट्रिप) एवं जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुविधा स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर वाया अजमेर, चित्तोडगढ, रतलाम सुविधा स्पेशल (01 ट्रिप)गाडी संख्या 09723, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुविधा सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा बुधवार को जयपुर से प्रात: 8.30 बजे रवाना होकर गुरूवार सुबह 4.45 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09724, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुविधा सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा गुरूवार को बान्द्रा टर्मिनस से सुबह 6.15 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 1.15 बजे जयपुर पहुंचेगी।

अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर वाया जयपुर, कोटा, रतलाम सुविधा स्पेशल (02 ट्रिप)
गाडी संख्या 9621, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस सुविधा सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 20 एवं 27 मार्च को अजमेर से प्रत्येक रविवार को सुबह 6.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सोमवार सुबह 4.45 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 09622, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर सुविधा सुपरफास्ट स्पेषल रेल सेवा 21 एवं 28 मार्च को बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार सुबह 6.15 बजे रवाना होकर अगले दिन मंगलवार सुबह 3.15 बजे अजमेर पहुचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here