Home Delhi कोटा में कोचिंग छात्रों की सुसाइड का मुद्दा राज्यसभा में उठा

कोटा में कोचिंग छात्रों की सुसाइड का मुद्दा राज्यसभा में उठा

0
कोटा में कोचिंग छात्रों की सुसाइड का मुद्दा राज्यसभा में उठा
suicide case : government promised to take action against coaching centers
suicide case : government promised to take action against coaching centers
suicide case : government promised to take action against coaching centers

नई दिल्ली। सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा में आश्वासन दिया कि छात्रों पर मेरिट में अाने के लिए दबाव बना रहे कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाए जाने पर कहा कि सरकार छात्रों को कोचिंग सेंटरों के अनाश्वयक दबाव से बचाने के उपाय करेगा और पूरे मामले को देखेगी।

कांग्रेस की विप्लव ठाकुर ने सदन में शून्यकाल के दौरान कोटा के काेचिंग सेंटरों में छात्रों की आत्महत्या का मामला उठाया और कहा कि सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होेंने कहा कि कुछ महीनों के भीतर 100 से ज्यादा छात्र आत्महत्या कर चुके हैं।